गणतंत्र दिवस समारोह मनाने अधिकारियों को सौंपी गयी जिम्मेदारी

बलरामपुर 

जिले में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी के संबंध में कलेक्टर श्री अलेक्स पाॅल मेनन की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नवनिर्मित स्टेडियम ग्राउण्ड बलरामपुर में आयोजित की जाएगी। कलेक्टर द्वारा मुख्य समारोह को गरिमामय और हर्षोल्लास से मनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपते हुए सभी आवष्यक तैयारियां निर्धारित समय.सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिए है।
कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए मैदान की साफ.सफाईए ट्रेक लाईटिंग और पेयजल टेंकरध्फायर बिग्रेड की व्यवस्था की जिम्मेदारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद बलरामपुर को सौंपी है। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज कोे समारोह स्थल पर शामियानाए टेंट व माईकए कार्यपालन अभियंताए जल संसाधन विभाग रामानुजगंज को बैठक हेतु कुर्सी की व्यवस्थाए रक्षित निरीक्षक बलरामपुर को बीण्एलण्पीण् शाॅट एवं राष्ट्रीय ध्वजए साज.सज्जाए सफेद छाताए परेड निरीक्षण हेतु खुली जिप्सी की व्यवस्थाए लाईट व्यवस्था कार्यपालन अभियंता सीण्एसण्ईण्बीण् बलरामपुरए कार्यपालन अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जीण्आईण् पाईप व पेयजल की व्यवस्थाए जिला शिक्षा अधिकारी को उद्घोषकए सहायक संचालक उद्यान को गुलदस्ता की व्यवस्थाए उप संचालक पशु चिकित्सा कबूतरए उप संचालक कृषि को गुब्बाराए जिला परियोजना अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को छात्रों को लाने ले जाने के लिए गाड़ी व्यवस्थाए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला शिक्षा अधिकारी को प्रषस्ति पत्र की छपाईए जनसम्पर्क विभाग को मुख्यमंत्री का संदेषए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को समारोह स्थल पर चिकित्सा एवं प्राथमिक उपचार हेतु एम्बुलेंस एवं चिकित्सक दल की व्यवस्थाए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आंमत्रण भेजने एवं उन्हें लाने हेतु गाड़ी की व्यवस्था व कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण व कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बलरामपुर को फोटो एवं विडियो सूटिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार छात्र.छात्राओं को मिष्ठान वितरण की व्यवस्था खाद्य व खनिज अधिकारीए समारोह के मंच स्थल पर स्वल्पाहार की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता पीण्एमण्जीण्एसण्वाईण् बलरामपुरए समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमए परेडए पीण्टीण्ए झांकी व अन्य कार्यक्रमों हेतु पुरस्कार वितरण हेतु व्यवस्था कार्यपालन अभियंता व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बलरामपुर तथा स्कूली छात्र.छात्राओं को कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने हेतु वाहन व डीजल व्यवस्था अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बलरामपुर अम्बिकापुर को जिम्मेंदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात् अधिकारीगण व नागरिकगण के मध्य सद्भावना फूटबाॅलध्क्रिकेट मैच आयोजित किया जायेगा।
समारोह का अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 09 बजे स्टेडियम ग्राउण्ड बलरामपुर में किया जायेगा। कलेक्टर ने अंतिम रिहर्सल के दिन सभी जिलाधिकारियों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।