अधीक्षिका और होमगार्ड निलंबित… छात्रावास से भागी छात्रा की मौत का मामला…

अम्बिकापुर बतौली विकाश खंड के भटको पहाड़ी कोरवा आश्रम से भाग रही छात्रा की मौत के मामले में छात्रावास आधीक्षिका मंजू देवी और होमगार्ड हेमवती राजवाड़े को निलंबित कर दिया गया है.. मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यालय से आदिवासी विभाग के सहायक  आयुक्त जे आर नागवंसी तुरंत ही मौके पर पहुचे और मौके पर पूछ ताछ करने और तथ्यों को देखने के बाद अधीक्षिका और होमगार्ड को निलंबित करने की कार्यवाही प्रस्तावित की है..

इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा की लापरवाही पाए जाने पर अधीक्षिका और होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है.. वही करंट लगने वाला तार वैध था या अवैध था इसके जांच पुलिस कर रही है.. वही छात्र बीमा योजना का लाभ परिजनों को दिलाने का प्रयास भी किया जा रहा है..
दरअसल आज सुबह छात्रावास से भागी 7 लडकियों में से एक सुशीला की मौत खेत में फैले तार के करंट की चपेट में आने से हो गई थी.. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर है.. और इस सम्बन्ध में निलंबन की कार्यवाही की गई है.. इस दौरान मौके पर शव वाहन नहीं पहुँचने से सहयाक आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और अपने ही वाहन से शव को ले गए..