मुख्यमंत्री डॉ. सिंह आज करेंदे SDRF प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशासनिक भवन एवं हॉस्टल का लोकार्पण..!

????????????????????????????????????

रायपुर 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 17 जनवरी 2017 को बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम भरनी, परसदा में परसदा में छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं के अंतर्गत राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशासनिक भवन एवं छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। उक्त भवन में एक करोड़ 46 लाख लागत का छात्रावास, 31 लाख 8600 लागत का प्रशासनिक भवन एवं 31 लाख 85 हजार 621 राशि लागत का सैनिक बैरक निर्माण किया गया है। इस प्रशिक्षण केन्द्र में होमगार्ड, सिविल डिफेन्स, फायर एमरजेंसी सर्विस तथा एचडीआरएफ के अधिकारी एवं जवानों को ही नहीं बल्कि जनसामान्य को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। आग लगने एवं प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तात्कालीक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की गई है। प्रशिक्षण केन्द्र में बिल्डिंग गिरने, रेसक्यू टावर, रेसक्यू वेलवाटर, स्मोक हाउस, वाटर रेसक्यू टैंक, वाटर रबल रेसक्यू, होव्हरहेड टैंक, फायर फायटिंग, स्नेकवाल के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है।

राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मेला के समापन समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह-
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह त्रिवेणी भवन व्यापार विहार बिलासपुर में राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मेला के समापन समारोह में भाग लेंगे। 13 से 17 जनवरी तक त्रिवेणी भवन व्यापार विहार बिलासपुर में आयोजित मेले का शुभारंभ 13 जनवरी 2017 को हो गई है। इस मेले में नागरिकों एवं बच्चों के लिए 500 स्टॉल लगाये गये हैं। मेले में प्रतिदिन मनोरंजन हेतु विभिन्न ज्ञानवर्धक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। 13 जनवरी से 17 जनवरी तक चलने वाले इस व्यापार मेले को लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। इस मेले में विशेष तौर पर कैशलेस स्कीम की जानकारी देने राष्ट्रीयकृत बैंकों ने स्टॉल लगाये हैं। 13 जनवरी को सम्मान समारोह के साथ लाफ्टर क्लब द्वारा हंसो-हंसाओं कार्यक्रम एवं बिलासा कला मंच और अस्मिता और स्वाभिमान पत्र द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। 14 जनवरी को सायकल रैली एवं दैनिक नई दुनिया द्वारा सामुहिक नृत्य की प्रस्तुति रखी गई थी। 15 जनवरी को दैनिक हरिभूमि द्वारा रंगोली प्रतियोगिता स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता एवं कलाकारों एवं प्रतिभाओं का सम्मान समारोह रखा गया था। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। 16 जनवरी को बड़े एवं लघु उद्योगों का क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, महिला उद्यमी सेमीनार एवं नृत्य तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय संस्थाओं द्वारा रखा गया था। इस मेले में प्रतिदिन हजारों की संख्या में आसपास के गांव के लोग एवं नगरवासी सामग्री खरीदने और मेला मनोरंजन के लिए आते हैं। मेले में लगभग 40 स्कूलों के बच्चों द्वारा अलग-अलग दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ –  
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 17 जनवरी को दैनिक भास्कर समूह द्वारा आयोजित शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के निजी एवं शासकीय 32 स्कूलों के प्रतिभागी बच्चे भाग लेंगे। उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता 17 दिनों तक चलेगी। जिसका समापन 4 फरवरी 2017 को होगा।