अतिक्रमण के विरोध में छठवें दिन भी बंद रहा बलरामपुर नगर

बलरामपुर
बीच का रास्ता निकालने जनप्रतिनिधियों की पहल जारी

लगातार आज गुरूवार 25 फरवरी को एनएच सड़क के आमने-सामने अतिक्रमण हटाये जाने के विरोध में बलरामपुर नगर में व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं दुकानें बंद रही। लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर 50 फीट सड़क चैड़ीकरण करने से कई लोगों के घर, दुकान व संस्थान पूरी तरह समाप्त हो जायेंगे। बंद का समर्थन स्थानीय विधायक व सामरी विधायक ने भी किया, वहीं बलरामपुर के जिला पंचायत सदस्य धीरज ङ्क्षसहदेव व विनय पैकरा ने बताया कि गत सोमवार को एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने नगरवासियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिससे दर्जनों लोग घायल हुये हैं। पुलिस और प्रशासन के इस बर्ताव का हम सभी जनप्रतिनिधि ङ्क्षनदा करते हैं एवं कलेक्टर एवं एसडीएम को तत्काल स्थानांतरण करने की मांग शासन से करते हैं।
सहमति बनाने कई दौर की बैठक जारी-
जिला प्रशासन एवं भाजपा के आला नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में जिला प्रशासन द्वारा हल निकलने की पहल जारी है। यदि नागरिक व जिला प्रशासन कुछ मुद्दों पर सहमति बनाते हैं तो जल्द ही छरू दिनों से चले इस बंद पर कुछ बीच का रास्ता निकल सकता है। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी जल्द ही जिला प्रशासन से इस ओर पहल की मांग की है ताकि नगर का वातावरण शांतिपूर्ण हो सके।