एक जुनून ऐसा भी है!..जब तक कैबिनेट में नही होगी स्थिति स्पष्ट..चलती रहेगी संविलियन रथ…

बलरामपुर छत्तीसगढ़ में सरकार ने शिक्षाकर्मियो के संविलियन की घोषणा तो कर दी है..लेकिन शिक्षाकर्मियो में अब भी संशय बरकरार है..इसी बीच युवा शिक्षाकर्मियो मे संविलियन को लेकर एक अलग ही तरह का जुनून देखने को मिल रहा है..कही शिक्षाकर्मी बर्फ पर संविलियन लिख आते है तो कही अपने घर की दीवारों पर संविलियन लिख अपना विरोध प्रगट करते है..लेकिन अब यह जुनून वही तक ही सीमित नही रह गया शिक्षाकर्मी अब दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों पर संविलियन लिख आम लोगो को भी अपनी मांगों विस्तार से बता समर्थन मांगने की जद तक पहुंच चुके है…

हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में गठित हाई पावर कमेटी रिपोर्ट के बाद सूबे के मुखिया डॉक्टर रमन सिंह ने सरगुजा मुख्यालय अम्बिकापुर में विकास यात्रा की मंच से शिक्षाकर्मियों की संविलियन की घोषणा कर दी थी..लेकिन सरकार द्वारा की गई संविलियन की घोषणा के बाद से शिक्षाकर्मी संविलियन की रूप रेखा को लेकर असमंजस्य की स्थिति में..तथा कल होने वाली रमन कैबिनेट की बैठक में संविलियन सहित शिक्षाकर्मियों की 9 सूत्रीय मांगों पर सरकार की मंशा स्पष्ट होने के कयास लगाए जा रहे है..

दरसल प्रदेश के शिक्षाकर्मी संविलियन समेत 9 सूत्रीय मांगों को लेकर लम्बे समय से आंदोलन करते आ रहे है..और इसी क्रम में बलरामपुर जिले के महराजगंज में पदस्थ शिक्षाकर्मी गौरव गुप्ता में संविलियन का जुनून इस कदर हावी है की गौरव लोगो के बीच जाकर संविलियन शब्द की व्याख्या करते दिख जाया करते है..इतना ही नही गौरव ने चार पहिया वाहन को संविलियन लिख कर अपने अन्य साथियों में संविलियन के प्रति जुनून को बरकरार रखने के काम में जुटे है..