कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बने डॉक्टर… पहाडी कोरवाओ के बीच लंबा वक्त बिताने के बाद मिली उपाधि…

अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और अधिवक्ता अब डाक्टर बन गए है…अम्बिकापुर के केदारपुर निवासी 65 साल के अधिवक्ता जे.पी.श्रीवास्तव को राजस्थान के एस. आर. विश्व विद्यालय ने डॉक्टर ऑफ फिलास्फी मतलब पीएचडी की डिग्री से नवाजा है.. गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जे.पी. श्रीवास्तव राजनीतिक के अलावा एक वरिष्ठ अधिवक्ता और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए लंबे अर्से से लडाई लडने वाले समाज सेवी भी हैं…

अपने मिलनसार और साफ सुथरी छवि के लिए चर्चित जे.पी. श्रीवास्तव को पहाडी कोरवाओ के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के अनुशीलन के लिए किए गए शोध के बाद राजस्थान के एसआर विश्वविद्यालय ने पीएचएडी एवार्ड किया है.. श्री श्रीवास्तव के मुताबिक उन्होंने पिछले 10 वर्षो से पहाड़ी कोरवाओ की प्रथाओं, संस्कृति, रीति रिवाजो ,पकंपराओ का गहन अध्ययन किया है.. गौर करने वाली बात है कि शोध के दौरान उन्होंने पांच मूल स्त्रोत, दो गजेटियर्स, दो सेंसस रिपोर्ट, सात शोध प्रबंध, पांच पत्रिकाओं, ग्यारह साक्षात्कार, पचास प्रश्नावली, 96 ग्रंथों और पुस्तकों का अध्ययन किया है..

रिसर्च के दौरान उपलब्धि

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र और विशेष संरक्षित जाति पहाड़ी कोरवाओं के बीच अध्यन के दौरान डां श्रीवास्तव को एक बडी उपलब्धि भी मिली है.. उन्होंने एक नीति होटल मे प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि उनके शोध के दौरान ही पहाडी कोरवा बस्ती जोरी मे वन अधिकार के अंतर्गत 675.75 हेक्टेयर भूमि पर सामूहिक वन अधिकार पट्टा पहाडी कोरवाओ को मिला है…

दो मिनट का हुआ मौन

दरअसल कल अम्बिकापुर के पत्रकार शैलेन्द्र विश्वकर्मा आक्समिक निधन और नवभारत के जिला प्रतिनिधि सुधीर पाण्डेय के पिता के निधन के कारण रिसर्च ईवेंट के दौरान ही उपस्थित गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और श्रद्धाजंलि दी…