अग्रवाल सभा द्वारा आनंद मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

अम्बिकापुर

सरगुजा के विकास में अग्र बंधुओं का महत्वपूर्ण योगदान है, हमेषा ही इस समाज ने सहयोग किया है। समाज के लोगों ने चिकित्सा, धार्मिक व व्यवसाय सभी में आगे आकर सरगुजा में अपना योगदान दिया है। अग्रवाल सभा, युवा सभा व महिला सभा ने भी समय-समय पर जिले में विभिन्न सामाजिक कार्यों द्वारा अपनी विषेष छाप लोगों के दिलों में छोड़ा है। श्री महाराजा अग्रसेन की 5138 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं ने बच्चें व समाज के लोगों को एक मंच उपलब्ध करायी है, जिसके जरिये वे अपना सर्वांगिण विकास कर सकें। इस तरह के कार्यक्रम से जहां लोगों को एक दूसरे को समझने व जानने का मौका मिलता है वहीं समाज की धार्मिक व सांस्कृतिक रिवाजों को भी सिखते हैं।

उक्ताषय नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित आनंद मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा। अग्रवाल सभा द्वारा श्री अग्रसेन महाराज की 5138वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित आनंद मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ठ प्रदर्षन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया व आनंद मेला में बने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद भी लिया। इस अवसर पर स्वागत भाषण के दौरान अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि सरगुजा राज परिवार व महाराजा टीएस सिंहदेव का सहयोग अग्रवाल समाज को सदैव मिलता रहा है। आज जिस स्थान पर अग्रसेन भवन है वह भी राजपरिवार द्वारा दिये गये जमीन पर ही हैं, इतना ही नहीं अभी एक सप्ताह पहले ही जब अग्रवाल महिला सभा की महिलाओं ने रानी सती मंदिर के लिये जमीन की मांग नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव से की तो उन्होंने अपनी निजी भूमि रानी सती मंदिर हेतु दान में दे दी। हमेषा ही अग्रवाल समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिये जहां तक सहयोग बन पड़ा है राजपरिवार ने सदैव आगे आकर सहयोग किया है। इसके लिये अग्रवाल सभा हमेषा टीएस सिंहदेव जी का अभारी रहेगा। आभार प्रदर्षन अग्रवाल युवा सभा के अध्यक्ष ने तथा मंच संचालन अजय केडिया ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सचिव अजय केडिया, उप सचिव मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामा अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, लेखराज अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, अनिता बंसल अध्यक्ष महिला सभा, संतोष अग्रवाल, रंजु अग्रवाल, अंजु गर्ग, उर्मिला अग्रवाल, पवन केडिया, आशीष गर्ग, रोशनलाल अग्रवाल, कृष्ण मंगल, राजकुमार अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल केदमा, विकास अग्रवाल, प्रशांत गोयल, ऋषि सिंघल, सुमित मितल, सूरज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, पिं्रस गोयल, अंकुर अग्रवाल, अविनाश मित्तल, विकास गोयल, उमंग गोयल, सूरज अग्रवाल, राम चंन्द्र अग्रवाल, घनष्याम गर्ग, अषोक अग्रवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, अरविन्द, लेखराम, संजय गोलय, अरविन्द सिंघानिया, शिव अग्रवाल, श्रीमती प्रज्ञा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सरिता सुल्तानिया, प्रेमलता गोयल, निलिमा गोयल सहित काफी संख्या में अग्रवाल सभा, महिला सभा व युवा सभा के कार्यकर्ता व समाज के लोग उपस्थित थे।