अंतर्राज्यीय पुलिस समन्वय हेतु बैठक का किया गया आयोजन…

अम्बिकापुर

बेहतर अंतर्राज्यीय पुलिस समन्वय हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी रेंज आईजी व जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि सीमावर्ती राज्यों के जिला पुलिस अधीक्षकों एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा नियमित तौर पर बैठके आयोजित की जाये। इस तारतम्य में गत 25 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर में बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें आईजी सरगुजा, डीआईजी पलामू झारखण्ड, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, पुलिस अधीक्षक गढ़वा झारखण्ड, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मध्यप्रदेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एवं सीमावर्ती जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, थाना प्रभारी एवं अन्य स्टाफ द्वारा भाग लिया गया।

इसी तारतम्य में गत 4 जून को नेतरहाट जिला लातेहार झारखण्ड में अंतर्राज्यीय र्बार्डर मीटिंग आयेाजित की गई। इस मीटिंंग में हिमांशु गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सदानंद कुमार पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, प्रियदर्शी आलोक पुलिस अधीक्षक गढ़वा झारखण्ड, अनूप बिरथरे पुलिस अधीक्षक लातेहार झारखण्ड एवं सीमावर्ती क्षेत्र के अन्य अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों द्वारा भाग लिया गया। बैठक में दोनों राज्यों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के संबंध में जानकारियां साझा की गई। अधिकारियों द्वारा उनके क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों एवं अन्य अपराधियों के बारे में जानकारियां दी गई।