छत्तीसगढ़ में 30 अप्रैल तक सुबह की पाली में लगेंगे स्कूल

shubah school
shubah school

रायपुर

गर्मी के मौसम में बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल सुबह की पाली में लगाए जाएंगे। राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग को स्कूलों का समय सवेरे 7.30 बजे से 11.30 बजे तक रखने के निर्देश दिए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आज यहां इस आशय का आदेश राज्य सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया गया। आदेश में कहा गया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए आगामी 30 अप्रैल 2015 तक स्कूलों में अध्यापन कार्य का समय सवेरे 7.30 बजे से 11.30 बजे तक रहेगा। पूर्व में जारी अन्य दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग को बच्चों की सेहत के मद्देनजर गर्मियों में स्कूलों में पढ़ाई का समय सुबह की पाली में रखने के निर्देश दिए थे। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आज एक अप्रैल को जारी निर्देशों के अनुसार सभी सरकारी स्कूलों और अनुदान प्राप्त तथा अशासकीय स्कूलों सहित सभी निजी स्कूलों में 30 अप्रैल तक अध्यापन का समय सवेरे 7.30 से 11.30 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के द्वारा सतत एवं समग्र मूल्यांकन तथा हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में परीक्षा आयोजन तथा मूल्यांकन आदि का कार्य पूर्ववत किया जाएगा। प्राथमिक स्कूलों और पूर्व माध्यमिक (मिडिल) स्कूलों में बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन योजना यथावत चलती रहेगी, लेकिन स्कूल लगने के समय में किए गए परिवर्तन को ध्यान में रखकर बच्चों को स्कूल छोड़ने के पहले मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जाएगा।