महासमुंद में रेल्वे ओव्हरब्रिज बनाया जाएगा

रायपुर 

छत्तीसगढ़ में यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से सेलूद-जामगांव-रानीतराई-पाटन मार्ग का निर्माण कराने टाटीबंध-खमतराई मार्ग को फोरलेन से सिक्सलेन चौड़ीकरण और उन्नयन कराने और महासमुंद-तुमगांव मार्ग पर रायपुर विशाखापट्टनम वाल्टेयर रेलवे लाईन पर रेलवे ओव्हरब्रिज निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। यह निर्णय आज यहंा नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में विता विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री डी.एस. मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न परियोजना क्रियान्वयन समिति की बैठक में लिया गया।

 

बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री आर.पी. मण्डल ने बताया कि सेलूद-जामगांव- रानीतराई पाटन मार्ग पर 40.60 किलोमीटर लम्बाई की सड़क निर्माण कराने पर 67 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए इस वर्ष 2014-15 के बजट में 40 करोडऋ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई 3.65 मीटर डामरीकृत है, जिसे 7 मीटर डामरीकृत किए जाने का प्रस्ताव है। इस मार्ग की कुल चौड़ाई शोल्डर सहित 10 मीटर होगी। यह मार्ग विकासखण्ड मुख्यालय पाटन को दक्षिण पाटन से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। इसके बनने पर पाटन विकासखण्ड के ग्रामीणों को धमतरी जाने के लिए कम दूरी का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके साथ ही पाटन क्षेत्र की अनेक ग्रामीण सड़कें भी इससे जुड़ जाएंगी।

 

बैठक में टाटीबंध-खमतराई मार्ग को फोरलेन से सिक्सलेन में चौड़ीकरण एवं उन्नयन कराने का भी निर्णय लिया गया। यह मार्ग व्यस्ततम मार्गों में से एक है। 8.40 किलोमीटर लम्बाई की सड़क का चौड़ीकरण कराए जाने पर 97 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत आएगी। इस वर्ष 2014-15 के बजट में इसके लिए 200 लाख रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। इस सड़क का चौड़ीकरण होने पर इस मार्ग पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा। इसके साथ ही महासमुंद नगर से तुमगांव मार्ग पर रायपुर-विशाखापट्टनम वाल्टेयर रेलवे मार्ग पर रेलवे ओव्हरब्रिज निर्माण कराने का निर्णय भी लिया गया। इस ओव्हरब्रिज की लागत 74 करोड़ 91 लाख रुपए होगी। इस रेलवे ओव्हरब्रिज के बनने से महासमुंद सहित जिला मुख्यालय आने वाले लोगांे को आवागमन में सुविधा होगी।
बैठक में कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, वन विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री गणेश शंकर मिश्रा, जनसम्पर्क विभाग के सचिव श्री एम.के. त्यागी सहित जल संसाधन और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।