तातापानी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर..छत्तीसगढ़ की थीम पर होगा महोत्सव.. लजीज व्यंजन गढ़ कलेवा रहेगा मुख्य आकर्षण!..

बलरामपुर..जिले में 13 जनवरी से 15 जनवरी तक तातापानी महोत्सव का आगाज होने जा रहा है..छत्तीसगढ़ी थीम पर आधारित तातापानी महोत्सव में तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा..इसके अलावा मेले में मौत का कुआ से लेकर विभिन्न मनोरंजक संसाधनो की व्यवस्था की गई है..

दरअसल भूजल ताप सयंत्र अर्थात जमीन से निकलने वाली गर्म जल स्त्रोत के कारण प्रसिद्ध ग्राम तातापानी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर सक्रांति के मौके पर तीन दिवसीय मेले को महोत्सव का रूप दिया गया है..जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा एडवेंचर के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे..इसके अलावा कलेक्टर संजीव कुमार झा के मुताबिक इस बार तातापानी महोत्सव को छत्तीसगढ़ की थीम पर आयोजित की जाएगी..जिसमे स्थानीय कलाकारों को सांस्कृतिक संध्या में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा..यही नही राज्य के प्रमुख व्यंजनों पर आधारित गढ़ कलेवा का भी स्टाल तातापानी में लगाया जाएगा..जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है..

IMG 20200105 WA0001

वही एसपी टीआर कोशिमा के मुताबिक इस बार तातापानी महोत्सव में सुरक्षा के लिहाज से 1000 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा..यही नही मेले के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ..और अभी से महोत्सव स्थल पर पेट्रोलिंग टीमों को लगाया गया है..जिसका जायजा आज कलेक्टर व एसपी ने लिया..और आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए..

इसके अलावा तातापानी को लेकर स्थानीय लोगो के बीच एक आस्था का केंद्र रही है..लोगो का मानना है..की तातापानी के भूजल गर्म स्त्रोत के पानी मे स्नान करने से चर्म रोगों से निजात मिलती है..लिहाजा यही वजह है कि तातापानी बीते कई वर्षों से मेले का आयोजन होता आ रहा है..जिसे जिला प्रशासन व संस्कृति विभाग ने महोत्सव का रूप दिया है.. यही नही प्रशासन के द्वारा जिसमे छत्तीसगढ़ ही नही झारखण्ड व बिहार से भी लोग पहुँचते है..यही नही ग्राम तातापानी में भगवान शिव जी की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की गई है..