अब टीम जोगी ने भी की भूपेश बघेल की जेल मुलाक़ात में न्यायिक जांच की मांग

अम्बिकापुर

 

जनता कांग्रेस छत्तीशगढ़ जोगी के सरगुजा जिलाध्यक्ष (शहरी) दानिश रफीक़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भूपेश बघेल के अम्बिकापुर प्रवास के दौरान जेल में गुप्त रूप से एक अपराधी से मुलाकात की न्यायिक जाँच करने की माँग को ले कर कलेक्टर महोदय के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है । तथा जाँच न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।
उक्त मामले को ले कर दानिश रफीक़ ने कहा कि जिस प्रकार की घटना घटित हुई है वह शक के दायरे में हैं तथा किसी राजनैतिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के इस प्रकार के हरकत से आमजन में कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं । यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि आखिर अवकास के दिन जेल में अपराधी से मिलने की आज्ञा उन्हें प्रशासन द्वारा कैसे दी गयी व इस प्रकार गुप्त तरीके से किसी अपराधी से मिलना नए सवाल खड़े कर रहा है । प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच की जानी चाहिए व भूपेश बघेल के साथ कौन कौन लोग वहां उपस्थित थे तथा किस उद्देश्य को ले कर वहां किससे मिलने गए थे इसे उजागर किया जाए । उक्त मामले की सही जांच न होने पर जोगी कांग्रेस उग्र आंदोलन व प्रदर्शन हेतु बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान मोहम्मद हसीब ,नितिन गुप्ता ,धनंजय मिश्रा ,पवन मिश्रा ,संजीत यादव ,निशांत सिंह गोल्डी, नीरज पाण्डेय ,उपेंद्र पांडेय