अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश दुनिया के लाखों लोगों में योग के माध्यम से इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु INO संकल्प बद्ध : प्रकाश चन्द्र प्रसाद

रायपुर. इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन ( INO ) के सदस्य प्रकाश चन्द्र प्रसाद ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर देश दुनिया के लाखों लोगों में योग के माध्यम से इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु INO संकल्प बद्ध है तथा घर घर योग को पहुंचाने को भी हम प्रतिबद्ध हैं । इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए योग दिवस का आयोजन INO के फेसबुक पेज www.facebook.com/inosurya पर प्रातः 6:30 बजे लाइव के माध्यम से कराने का निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ .अनंत बिरादर ने लिया है। उनके कुशल नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ऑनलाइन आयोजित कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम योग अपनाओ इम्यूनिटी बढ़ाओं रखी गई है और प्रकाश प्रसाद ने छत्तीसगढ़ के लोगो से इस योग अभ्यास कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया है।