DEO और DMC की दूसरी पारी में…क्षमता से अधिक बच्चे बैठे मिले एक कमरे में.. प्राचार्य सहित 02 शिक्षिकाओं को नोटिस जारी!

सूरजपुर. जिला शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र सिंह क्षत्री, जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह एवं सहा. परियोजना समन्वयक रविन्द्र प्रताप सिंह देव क ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई का औचक निरीक्षण किया. जहां कक्षा ग्यारहवीं में हिन्दी तथा बारहवीं में भूगोल विषय की परीक्षा संचालित थी. छात्रों की कुल दर्ज संख्या 839 थी, जिसमें ग्यारहवीं में 184 दर्ज संख्या में 174 छात्र, छात्राएं एवं 12वीं में 106 छात्र, छात्राओं में 105 उपस्थित पाये गए. सीमा से अधिक बच्चे एक कमरे में बैठे थे तथा जयसिन्ता तिर्की एवं इलिना एक्का ड्यूटी लगने के बाद भी अनुपस्थित पाई गई.

प्राचार्य सहित तीनों को कारण बताओ सूचना जारी किया गया है. वहीँ निरिक्षण के क्रम में शासकीय बालक उमावि सूरजपुर में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित पाया गया. यहां कक्षा ग्यारहवीं में 130 दर्ज छात्र, छात्राओं में 1 अनुपस्थित तथा कक्षा बारहवीं में 162 दर्ज छात्र, छात्राओं में 1 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए.

  • इसे भी पढ़ें…