मेरी कोई प्राथमिकता नही…. क्योकि मै क्षेत्र की जरुरत और प्राथमिकताओ के आधार पर करूंगी काम : किरण कौशल

अम्बिकापुर आईएएस श्रीमती किरण कौशल ने आज मंगलवार को सरगुजा कलेक्टर के पदभार ग्रहण कर लिया है। 2008 बैच की आईएएस अधिकारी किरण कौशल , कलेक्टर भीम सिंह के तबादले के बाद सरगुजा कलेक्टर बनी है। इधर पदभार ग्रहण करने के साथ अधिकारियो की बैठक ली और फिर प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकारो से मुखाबित हुई। इस दौरान सरगुजा की नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमति किरण कौशल ने कहा मेरी कोई प्राथमिकता नही है क्योकि मै क्षेत्र औऱ लोगो की प्राथमिकता के आधार पर काम करुंगी । हालाकि उन्होने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र मे योजना बद्द काम करने के अलावा स्वच्छता के क्षेत्र मे हुई बेहतर काम को और बेहतर करने का कार्य पूरी तत्परता से किया जाएगा।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे पत्रकारो से मुखातिब होने की शुरुआत पत्रकारो के परिचय से हुई । परिचय के बाद पहले कलेक्टर सरगुजा किरण कौशल ने  बारी बारी से पत्रकारो के सवालो को नोट किया और फिर उन्होने सभी सवालो और पत्रकारो की जिज्ञासा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होने कहा कि मेरी कोई प्राथमिकता नही है क्योकि मै क्षेत्र की जरुरत और प्राथमिकताओ के आधार पर कार्य करूंगी। हांलाकि पत्रकारो से सवाल और पत्रकार वार्ता के पहले अधिकारियो की बैठक से मिले इनपुट के आधार पर कलेक्टर श्रीमति कौशल ने कुछ प्राथमिकताए जरुर तय कर चुकी है। इन प्राथमिकताओ मे …

  1. विशेष पिछडी जनजातियो के विकास के कार्य
  2. किसान की आय़ मे वृद्दि के लिए कार्य
  3. दरिमा हवाई पट्टी के बचे काम जल्द पूर्ण करा कर , तय समय सीमा मे हवाई सेवा के लिए प्रयास ।
  4. स्कील डवलपमेंट की संभावनाओ पर काम करके , ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मुहैया कराना ।
  5. स्वच्छता के क्षेत्र मे जो बेहतर काम हुए है उसको और बेहतर बनाने की दिशा मे प्रयास ।
  6. दूरस्थ क्षेत्रो मे स्वास्थ सेवा पंहुचाने की दिशा मे कार्ययोजना बना कर कार्य ।
  7. सडको के काम मे गति ला कर , निर्माणाधीन सडको का कार्य जल्द पूर्ण कराना।
  8. कलेक्टर मे बन रही कंपोजिट बिल्डिंग और अन्य निर्माणाधीन भवनो को जल्द पूर्ण कराने का काम ।
  9. विद्युतीकरण को सशक्त दिशा देने के लिए निर्माणाधीन सब स्टेशनो को जल्द पूर्ण कराने का काम

[toggle title=”नही कह पाई थी धन्यवाद” state=”open”] पत्रकारवार्ता मे पत्रकारो से चर्चा करने के दौरान श्रीमति ने उन दिनो को याद किया , जब वो सरगुजा मे जिला पंचायत सीईओ के रुप मे पदस्थ थी। जिसमे उन्होने कहा कि सीईओ कार्याकाल के दौरान कुछ व्यक्तिगत कारणो से उनका यहां से उनका तबादला हो गया था , जिसके कारण उनका फेयरवेल भी नही हो पाया था और यही वजह थी कि उस कार्याकाल मे आप लोगो (पत्रकारो को ) से मिले सहयोग और जानकारी के लिए मै आप लोगो को धन्यवाद नही कहा पाई थी , इसलिए मै आज आप लोगो को धन्यवाद कह रही हूं । [/toggle]

[toggle title=”बोर्ड के नतीेजे होगे बेहतर ” state=”open”]पत्रकारो से बात करते हुए कलेक्टर श्रीमति किरण कौशल ने अपने मंसूबो को साफ किया और कहा कि वो जब मुंगेली कलेक्टर बनी थी, तब बोर्ड के नतीजो मे सबसे नीचे मुंगेली 27 वे स्थान पर था, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र मे किए गए बेहतर प्रयास के बाद इस साल के नतीजो मे मुंगेली प्रदेश के पांचवे नंबर का जिला बन गया है। मतबल साफ है नई कलेक्टर शिक्षा के क्षेत्र मे चल रही ढिलाई मे कसावट लाने के क्षेत्र मे काम कर सकती है। ऐसा इसलिए भी क्योकि प्रेस वार्त मे उन्होने कहा कि बच्चो के मेरिट मे आना जरुरी नही , लेकिन स्कूलो मे बच्चो और शिक्षको की उपस्थिती सत प्रतिशत होना जरुरी है। बोर्ड के नतीजे अच्छे लाने के लिए कलेक्टर ने कहा कि बोर्ड परिक्षा की तैयारी अब परिक्षा के समय नहीं बल्की शिक्षा सत्र के प्रारंभ से ही योजनाबद्ध तरीके से की जाएगी…   गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षो से सरगुजा जिला बोर्ड परीक्षाओ मे फिसड्डी साबित हो रहा है। [/toggle]