काश बोल उठती गुमनाम लाश.. तो पुलिस को नही होना पड़ता परेशान..गुनहगार होते सलाखों के पीछे..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..6 दिनों पूर्व जंगल मे मिली महिला की अधजली लाश के मामले में पुलिस को अबतक कोई सुराग नही मिल पाया है..और पुलिस हवा में हाथ पैर मार रही है..और उस गुमनाम लाश को अम्बिकापुर मेडिकल कालेज के मर्च्युरी में रखा गया है..हालांकि पुलिस अब भी यह दावा कर रही है..की वे जल्द ही इस गुमनाम लाश के मामले का पटाक्षेप कर देगी..

दरअसल जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुरका जंगल मे 6 दिन पहले एक महिला की अधजली लाश की सूचना मिली थी..जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीमें डॉग स्क्वॉयड के साथ मौके पर पहुँचे थे..लेकिन मौके पर से पुलिस को कोई ठोस सबूत नही मिले थे..और पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कालेज भेज दिया था..जहाँ महिला के लाश का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की एक टीम ने किया था.इसके अलावा महिला के शिनाख्त के लिए अब भी लोग मेडिकल कॉलेज पहुँच रहे है..

वही पुलिस ने महिला के पोस्टमार्टम के बाद अब डीएनए टेस्ट के लिए सैम्पल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा है..इसके अलावा पुलिस ने महिला का आधार से पहचान करने के प्रयासो में जुटी हुई है..पुलिस इस मामले में महिला से रेप होने की घटना से इनकार कर रही है..यही नही पुलिस ने अलग -अलग टीमें बनाकर जिले ही नही बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी गुम इंसानों के तस्दीक के लिए रवाना की गई है..

बता दे कि जिस जगह पर महिला की अधजली लाश मिली है..उस क्षेत्र में स्टॉप डेम होने की वजह से वह एक पिकनिक स्पॉट के रूप में भी जाना जाता रहा है..औए इससे पहले उस इलाके में इस तरह की किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना के प्रमाण नही है..यही नही पुलिस ने महिला की लाश के मिलने के बाद से गांव में कैम्प कर लिया है..और महिला के शिनाख्त की कवायद जारी है..

मृत महिला के शरीर से अधजले कपड़े ,पायल,व मोती की माला को पुलिस ने जप्त किया है..और उस आधार पर भी वह अपने जांच में जुटी हुई है..इसके अलावा महिला की शिनाख्त करने वालो की लिए के इनाम की घोषणा भी..सरगुजा रेंज आईजी केसी अग्रवाल व एसपी टीआर कोशिमा बलरामपुर के द्वारा क्रमशः 25 हजार और 5 हजार की गई है..

एसपी टीआर कोशिमा के मुताबिक महिला को किसी अन्यंत्र स्थान से लाकर जंगल मे जलाया गया होगा..पुलिस घटना के हर पहलुओं पर जांच कर रही है..महिला के साथ बलात्कार होने की घटना की पुष्टि पोस्टमार्टम के दौरान लिए गए सैम्पलों के जांच के बाद ही हो पाएगी!..