50 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

सूरजपुरGANJA

 

accused 2पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के निर्देषन में अवैध मादक पदार्थ, कबाड़, वाहन चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों की पूछताछ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर व सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा के नेतृत्व में क्राईम ब्रान्च टीम व थाना सूरजपुर की पुलिस टीम रात्रि गष्त के दौरान वाहन की चेकिंग कर रही थी उसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली की सफेद रंग की एक इंडिगो कार मे गांजा लेकर सूरजपुर की ओर जा रहे है वाहनों की सघन जांच की जा रही थी तभी अम्बिकापुर तरफ से आ रही एक इंडिगो कार को चेक करने पर कार के डिक्की में रखे 50 नग पैकेट गांजा का भरा हुआ मिला जो करीब 50 किलो कीमती करीब 3 लाख रूपये का आरोपी छोटेलाल साहू पिता रामदत्त साहू उम्र 25 वर्ष सा. पुरैल, थाना सरई, जिला सिंगरौली (म.प्र.) व दयाराम वैष्य पिता गंगाराम उम्र 28 वर्ष साकिन गन्नई, थाना सरई, जिला सिंगरौली (म.प्र.) से जप्त किया गया।GANJA SURAJPUR 1

accused 1

उक्त दोनों आरोपियों के द्वारा इंडिगो कार क्रमांक एमपी 66 सी 2385 से उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सिंगरौली मध्यप्रदेष जा रहे थे जिन्हें एएसपी मनीषा ठाकुर स्वयं क्राईम ब्रान्च एवं थाना सूरजपुर पुुलिस टीम को लेकर फारेस्ट बैरियर नाका सूरजपुर के पास घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़वाया।

आरोपियो के विरूद् थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 303/14 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में एएसपी मनीषा ठाकुर, सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा, थाना प्रभारी सूरजपुर एम.आर.कष्यप, एसआई रामेन्द्र सिंह, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी, एएसआई बृजनाथसाय पैकरा, प्रधान आरक्षक माधव सिंह, आरक्षक अक्षय चैरसिया, सीताराम पैकरा, महेन्द्र प्रताप सिंह, अमरेष दुबे, रावेन्द्र पाल, कृष्णकांत पाण्डेय, धीरज गुप्ता, संतोष बारी, राजू कुमार व अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।