जिला पंचायत सदस्य के 25, जनपद सदस्य के 209, सरपंच के 657 और पंच के 9884 पदों पर निर्वाचन की प्रक्रिया जारी..

jila panchayat janjgir champa
जिला पंचायत जांजगीर-चांपा
 

जांजगीर-चांपा. राज्य निर्वाचन आयोग से जारी कार्यक्रम के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 6 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में जिला पंचायत सदस्य के 25 पद, जनपद सदस्य के 209 पद, सरपंच के 657 पद और पंच के 9 हजार 884 पदों पर निर्वाचन की प्रक्रिया की जा रही है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार  जनपद पंचायत नवागढ़ में जनपद सदस्य के 25, सरपंच के 94 और पंच के 1516 और जनपद पंचायत पामगढ़ में जनपद सदस्य के 24, सरपंच के 60 और पंच के 989 पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया की जा रही है। इसी प्रकार जनपद पंचायत अकलतरा में जनपद सदस्य के 20, सरपंच के 57 और पंच के 941, जनपद पंचायत बलौदा में जनपद सदस्य के 23, सरपंच के 65 और पंच के 989, जनपद पंचायत बम्हनीडीह में जनपद सदस्य के 20, सरपंच के 60 और पंच के 886, जनपद पंचायत जैजैपुर में जनपद सदस्य के 24, सरपंच के 78 और पंच के 1166, जनपद पंचायत सक्ती में जनपद सदस्य के 24, सरपंच के 73, और पंच के 1028, जनपद  पंचायत मालखरौदा में जनपद सदस्य के 24, सरपंच के 81 और पंच के 1155 और जनपद पंचायत डभरा में जनपद सदस्य के 25, सरपंच के 89 और पंच के 1214 पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र लिया जा रहा है।