10वीं पास के लिए नौकरी: DSSSB ने निकाली कई पदों पर भर्ती, आज से शुरू हो रहे आवेदन

क्या आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने प्रोसेस सर्वर और चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी के पदों पर भर्ती के निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि आवेदन प्रक्रिया आज यानी 20 मार्च से शुरू हो रही है। वहीं, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 18 अप्रैल है।

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए 102 प्रोसेस सर्वर और चपरासी/अर्डली/डाक चपरासी पदों को भरा जाएगा। इससे जुड़ी डिटेल देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस देख सकते हैं।

इसे भी पढ़िए -अनियमित-संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर Supreme Court ने लगाई ठप्पा, सभी होंगे रेगुलर.!

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹100 का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिक श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।

आयु सीमा

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, वहीं, अधिकतम उम्र की बता करें तो ये 27 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

एसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार को DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा
  • फिर होमपेज पर जाकर वहां उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
  • इसके बाद सभी जरूरी डिटेल अपलोड करें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंट ले लें ताकि जरूरत पर काम आ सके।

इन्हें भी पढ़िए –Wether Update: आज भी छत्तीसगढ़ में तेज अंधड़ की चेतावनी, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का आसार, जानिए कब तक होगा बारिश

दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान का ऐलान: अब ये स्टार संभालेगा टीम की जिम्मेदारी, जानिए- खिलाड़ियों का नाम

जानें ब्रह्म मुहूर्त में उठना सेहत के लिए क्यों माना जाता है लाभकारी, फायदे करेंगे हैरान

UPSC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को झटका: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, सामने आई ये वजह

CG-सिटी सेंटर मॉल में हुआ बड़ा हादसा, तीसरी मंजिल से गिरकर मासूम बच्चा का मौत