Wether Update: आज भी छत्तीसगढ़ में तेज अंधड़ की चेतावनी, रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का आसार, जानिए कब तक होगा बारिश

रायपुर. इन दिनों बेमौसम बारिश ने प्रदेश भर के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया हैं। दरअसल, मंगलवार को दिन भर राजधानी समेत प्रदेश भर के कई जिलों में  भारी बारिश के साथ-साथ आंधी तूफ़ान हुआ हैं। पीछले दो दिनों से सरगुजा से बस्तर तक  हो रही झमाझम बारिश के कारण तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट आ गई हैं। इसके साथ ही, लोगों को मार्च के महीने में ही मानसून और ठंड दोनों का एहसास एक साथ हो रहा हैं। इसी तरह में आज भी राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई हैं।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश के अधिकांश स्थानों में तेज अंधड़ चलने की संभावना जताई है। बता दें कि, मौसम विभाग ने 15 मार्च को ही 5 दिन का अलर्ट जारी किया हैं। जिसके मुताबिक़, वक्त स्थानों में बिजली गिरने, आंधी तूफ़ान चलने और बारिश होने की संभावना भी जताई गई थी।

मौसम विभाग ने आज राजधानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई, धमतरी, महासमुंद, भाटापारा समेत अन्य कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई हैं। इसके साथ ही कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना जताई हैं। मौसम विभाग ने 20 मार्च तक प्रदेश में बारिश होने के आसार जताए हैं।

वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 22 मार्च से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा की संभावना हैं।

इन्हें भी पढ़िए – दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान का ऐलान: अब ये स्टार संभालेगा टीम की जिम्मेदारी, जानिए- खिलाड़ियों का नाम

10वीं पास के लिए नौकरी: DSSSB ने निकाली कई पदों पर भर्ती, आज से शुरू हो रहे आवेदन

जानें ब्रह्म मुहूर्त में उठना सेहत के लिए क्यों माना जाता है लाभकारी, फायदे करेंगे हैरान

UPSC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को झटका: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, सामने आई ये वजह