सरगुजा: प्रत्येक सोमवार तहसील कार्यालय प्राँगण में आयोजित होगा समाधान दिवस



अम्बिकापुर/सीतापुर/अनिल उपाध्याय: जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रत्येक सोमवार को तहसील कार्यालय प्राँगण में अनुविभाग स्तरीय समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा। जिसमें भूमि सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, भूमि पर बेजा कब्जा, वन अधिकार पट्टा आदि से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई होगी।

दरअसल राजस्व संबंधित मामलों की सुनवाई में स्थानीय स्तर पर राजस्व अधिकारी कर्मचारियों द्वारा विलंब के कारण लोग जिले का रुख करते है। जिसकी वजह से लोग आर्थिक एवं मानसिक रूप से काफी परेशान हो जाते है। जिसे देखते हुये नवपदस्थ कलेक्टर कुंदन कुमार ने तहसील स्तर पर अनुविभाग स्तरीय समाधान दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में तहसीलदार शशिकांत दुबे ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार तहसील प्राँगड में समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। सुबह 10 बजे से आयोजित समाधान दिवस मे क्षेत्र के पटवारी आरआई पूरे दस्तावेज के साथ मौजूद रहेंगे। जहाँ क्षेत्र से आये लोगो का राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।