CG – हाथियों का दहशत: सरगुजा में हाथियों ने मचाया उत्पात… कच्चे मकान, झोपड़ियों को किया तहस-नहस.. प्रभावितों को नहीं मिल रही कोई मदद



अम्बिकापुर। सरगुजा में हाथियों ने पहाड़ी कोरवा की बस्तियों में जमकर कहर बरपाया है। हाथियों के दल ने ग्रामीणों के आठ कच्चे मकान, झोपड़ियों के साथ-साथ अनाज और बर्तन की तोड़-फोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया है। इसके बाद भी प्रभावितों को अभी तक सरकारी मदद नहीं मिल सकी है।

दरअसल, हाथी पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में उत्पाद मचा रहे है। हाथियों का ये दल, अलग अलग झुंड में घूम रहे है। कईयों के घर को तोड़ा, किसानों की फसलों को रौदा, ग्रामीणों की जान ली। अब ये 15 हाथियों का दल मैनपाट वन परीक्षेत्र कंडराजा के आश्रित ग्राम बाबा पहाड़ क्षेत्र में पिछले दो माह से विचरण कर रहा है।

हाथियों ने कई लोगों को नुकसान भी पहुंचाया है, लेकिन वन-विभाग की तरफ से अभी तक कोई खास कदम नहीं उठाया गया है। लगातार गांव में हाथियों के विचरण करने और घरों को तोड़ने से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है।