असर फ़टाफ़ट : 20 वर्षों बाद पानी की समस्या से मिली निज़ात…अब नहीं पीना पड़ेगा नाला का पानी … PHE विभाग ने गांव में कराया बोर .. लोगों ने कहा- धन्यवाद!

अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत)..प्रदेश का अग्रणी न्यूज़ पोर्टल फ़टाफ़ट न्यूज़ डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. दरअसल उदयपुर ब्लॉक के बुले ग्राम पंचायत के कानाडाँड़ पारा के क़रीब 20 परिवार पिछले 20 वर्षो से नाले का पानी पी रहे थे. जिसकी ख़बर फ़टाफ़ट न्यूज़ ने ‘देखिए..मंत्री जी! नाले का पानी पीने को मजबूर हैं आपके गृह जिले के इस गांव के लोग.. PHE का अलग है बहाना‘ नामक शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की थी.

जिसके बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए. कलेक्टर संजीव झा की पहल पर पीएचई विभाग ने उस गांव में बोरिंग कराई. कानाडांड पारा में अब दो हैंडपंप हो गए हैं. अब वहां के लोगों को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. वहीं गांव में बोर हो जाने से स्थानिय लोगो ने फोन कर फ़टाफ़ट न्यूज़ का आभार जताया.

पढ़िए पूरा मामला

देखिए..मंत्री जी! नाले का पानी पीने को मजबूर हैं आपके गृह जिले के इस गांव के लोग.. PHE का अलग है बहाना