Breaking: राज्य, संभाग, जिला आबकारी की संयुक्त कार्यवाही.. जिले में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई..

जांजगीर-चाम्पा। सचिव सह आबकारी आयुक्त श्निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए.पी. त्रिपाठी के द्वारा दी गई निर्देश के निर्देशानुसार उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता रायपुर श्एस. एल. पवार, उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर श्जी. एस. भगत, सहायक आयुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता दुर्ग श्यदुनंदन राठौर, व सहायक आयुक्त आबकारी जिला जांजगीर-चांपा श्आशीष कोसम के नेतृत्व मे गठित दल द्वारा जिला जांजगीर-चाम्पा के ग्राम हरिनाचाकर, मल्दा, हरेठीखुर्द, तांडुलडीह से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कुल 04 प्रकरण कायम कर अपराध पंजीबद्ध किया गया साथ ही आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)च का भी एक प्रकरण कायम किया गया इस प्रकार कुल 05 प्रकरण कायम किया गया। जिनकी जब्त सामग्री का समग्र अनुमानित मुल्य 2,70,900रु आंकलन किया गया।

उक्त दल मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी राज्य स्तरीय उड़नदस्ता रायपुर डी डी पटेल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी संभाग स्तरीय उड़नदस्ता बिलासपुर राजेन्द्र नाथ तिवारी, तथा आबकारी उपनिरीक्षक ह्दय कुमार तिरपुडे, धीरज कुमार नायक, मनराखन नेताम, जिला दल के दिलीप प्रजापति, छबि पटेल, गौरव दुबे, महेश राठौर, सुरेश कौशिल, घनश्याम प्रधान व मनोज राठौर तथा आबकारी आरक्षकगण का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यवाही

1.जप्त मदिरा व महुआ लाहन- 170 बल्क लीटर महुआ शराब तथा 4090kg महुआ लाहन

2. धारा 34(2) के कुल 04 प्रकरण

3. कुल कायम प्रकरण- 05