Breaking.. जांजगीर पहुँचे PM मोदी..जनसभा को करेंगे सम्बोधित..करोड़ो की रेल और सड़क परियोजनाओ का करेंगे शिलान्यास…

जांजगीर- चाम्पा ..प्रदेश में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के बीच बताने निकले सूबे के मुखिया डॉक्टर रमन की अटल विकास यात्रा में शामिल होने पीएम मोदी जांजगीर पहुँच चुके है..तथा उनके साथ केंद्रीय भूतल सड़क -परिवहन मन्त्रि नितिन गडकरी भी पहुँचे हुए है..

बता दे राज्य में सीएम डॉक्टर रमन सिंह इन दिनों अटल विकास यात्रा लेकर निकले हुए है..यह दूसरे चरण की यात्रा 5 सितंबर को छत्तीगसढ़ के धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ से शुरू हुई थी..और लगातार मैराथन की तर्ज पर चल रही इस यात्रा का आज जांजगीर में पड़ाव है..जहाँ पीएम मोदी भी इस यात्रा का हिस्सा बनने सेना के हेलीकॉप्टर से कुछ ही क्षण पहले पहुचे हुए है..और उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी पहुँचे है..

वही पीएम मोदी जांजगीर में अटल विकास यात्रा के दौरान विशाल जन सभा को सम्बोधित करने वाले है..इस मौके पर पीएम राज्य को 3305 करोड़ की सड़क और रेल परियोजना की सौगात देने वाले है..तथा 1607 करोड़ की बिलासपुर -पथरापाली फोरलेन सड़क और 1698 करोड़ की बिलासपुर -अनूपपुर तीसरी रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे..जिसके बाद विभिन्न हितग्राही मुलक योजनाओ के तहत हितग्राहियों को सामग्री और चेक वितरित करेंगे..

इसके अलावा आज हो रही इस जनसभा में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह,सीएम डॉक्टर रमन सिंह,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरम लाल कौशिक ,क्षेत्रीय सांसद कमला देवी पाटले समेत प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्रियों समेत भाजपा के वरिष्ट नेता मौजूद है..