भाजपाईयों ने कहा जांजगीर चांपा कलेक्टर कांग्रेस सरकार के दबाव मे काम कर रहे…. बैरिस्टर छेदीलाल स्मृति समारोह में छपे निमंत्रण कार्ड में प्रोटोकाॅल का अवहेलना करने का आरोप..

जांजगीर चांपा । जांजगीर चांपा कलेक्टर जेपी पाठक पर एक बार फिर कांग्रेस सरकार के दबाव मे काम करने का आरोप लगा हैं। इसके पहले मे जिले मे ंमुख्य मंत्री के कार्यक्रम पर विधायक,सांसदो के नाम निमंत्रण कार्ड में प्रोटोकाॅल के अनुरूप नही छापने को विरोध हुआ था। फिर जिला प्रशासन के खिलाफ भाजपाईयों ने ओराप लगाया हैं कि बैरिस्टर छेदीलाल स्मृति समारोह के लिए छपे निमंत्रण कार्ड में क्षेत्रीय विधायक व सांसद का प्रोटोकाॅल का अवेहलना किया गया है। निमत्रंण कार्ड में कांग्रेसी विधायक व पूर्व विधायक का नाम सांसद के नाम से पहले अंकित किया गया है जो सांसद के प्रोटोकाॅल का अवहेलना हैं। दर्जनो भाजपाईयो ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा हैं । ज्ञापन मे भाजपाईयो  का  कहना  है कि जांजगीर चांपा जिले में लगातार सरकारी कार्यक्रमों मे प्रोटोकाॅल की अवहेलना की जा रही है। 18 से 20 सितम्बर तक आयोजित होने वाले बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह 2019 मे आमंत्रण कार्ड मंे स्थानीय विधायक, सांसद के नाम को सरकारी प्रोटोकाॅल के विपरित रखा गया है। उक्त कार्यक्रम के चन्द्रपुर विधायक को मुख्य अतिथि जबकि सांसद व विधायक के नाम बाद मे लिखा गया हैं। केवल यही नही वर्तमान सांसद व विधायक का नाम पूर्व विधायक के नाम के बाद लिखा गया हैं । जो गरिमा व व्यस्था के प्रतिकूल है। इसके पूर्व के भी कार्यक्रम मे प्रोटोकाॅल तोड़कर केवल कांग्रेस नेताओ को संतुष्ट करने मे जिला प्रशासन लगा हुआ है। भाजयुमो इस का घोर निंदा करता है।