Breaking: कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण.. बाबू साहब पर गिरी निलबंन की गाज..4 के रोक दिए जाएंगे वेतन..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..सरगुजा कमिश्नर ईमिल लकड़ा आज जिले के प्रवास पर है..इस दौरान कमिश्नर लकड़ा रामानुजगंज एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया ..कमिश्नर सरगुजा ने इस दौरान एक बाबू निलंबित करने व 4 बेयर फुट टेक्नीशियनो के वेतन रोकने ..इसके साथ ही तहसील और एसडीएम कार्यालय में लंबित राजस्व प्रकरणों के जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए है..

दरअसल सरगुजा कमिश्नर ईमिल लकड़ा आज बलरामपुर प्रवास पर है..और उन्होंने ने रामानुजगंज एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया है.कमिश्नर सरगुजा ने रामानुजगंज एसडीएम कार्यालय में आदिम जाति कल्याण विभाग के परियोजना प्रशासक कार्यालय की गतिविधियों की भी विस्तृत जानकारी ली है..इस दौरान अधूरे कैश बुक(पंजी संधारण )को लेकर आदिम जाति कल्याण विभाग के एकीकृत परियोजना प्रशासक कार्यालय के सम्बंधित कर्मचारी को कमिश्नर ने निलंबित करने के निर्देश दिए है..

वही कमिश्नर सरगुजा ने रामचन्द्रपुर जनपद पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया..इस दौरान उन्होंने मनरेगा के 4 बीएफटी (बेयर फुट टेक्नीशियन) अनुपस्थित पाए गए..जिनके वेतन रोकने के निर्देश कमिश्नर ने दिए है.

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर श्री राम,एसडीएम रामानुजगंज अजय किशोर लकड़ा,रामचन्द्रपुर के जनपद पंचायत सीईओ एम मरकाम,तहसीलदार श्री कौशिक,नायब तहसीलदार मुखदेव यादव समेत कार्यालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे..