होंडा कार के एयरबैग मे तकनीकी खामियां … कंपनी ने वापस मंगाई 1.5 लाख से अधिक गाडिया

नई दिल्ली

जापानी कंपनी होंडाकार्स इंडिया लिमिटेड ने एयरबैग बदलने के लिए देश में एक लाख 90 हजार 578 कारें वापस मंगाई हैं। वर्ष 2003 से 2011 माॅडल की इन कारों में सामने की सीट के टकाटा एयर बैग बदला जाएगा। दुनिया भर में कार कंपनियां इसके लिए कारें वापस मंगा चुकी हैं।

देश का सबसे बड़ा कार रीकॉल किया गया है। होंडा कार्स ने करीब 2 लाख गाड़ियों को रीकॉल किया है। और ये रीकॉल एयरबैग में खराबी होने की वजह से कंपनी को करना पड़ रहा है। कंपनी के अनुसार साल 2003 से 2011 के बीच बनी गाड़ियों के एयरबैग में खराबी पाई गई है। इनमें होंडा की सीआरवी, अकॉर्ड, सिविक, सिटी और जैज शामिल हैं। कंपनी का ये ग्लोबल रीकॉल का हिस्सा है। कंपनी का कहना है कि ये एयरबैग जपान की कंपनी टकाटा के हैं। इससे पहले भी टकाटा द्वारा बनाए गए एयरबैग में गड़बड़ी के चलते कई कंपनियां बड़े पैमाने पर रीकॉल कर चुकी हैं, इनमें टोयोटा भी शामिल है।