हसदेव महोत्सव के बहाने नपा अध्यक्ष कर रहे है अपना प्रसार प्रसार

@Sanjayyadav

राजनीति मे लाभ उठ़ाने पद का कर रहे दुरुपयोग

अखबार में अपना फोटो छपवा कर कर हरे व्यक्गित प्रचार प्रसार

जांजगीर चांपा तीन दिवसीय हसदेव महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन व आयोजन समिति के द्वारा चांपा मे हो रहा जिसका समापन आज होने जा रहा है।

हसदेव महोत्सव आयोजन समिति चंापा इन दिनो खुब चर्चा में है. एक ओर आयोजन समिति बजट का रोना रो रहा है तो वही दूसरी ओर नपा अध्यक्ष राजेश अग्रवाल अपनी राजनीति रोटी सेकने मे लगे है. हसदेव महोत्सव आयोजन में अपना राजनीति लाभ लेने खुब प्रचार प्रसार करा रहे. निजी स्कूूलो से चंदा लेकर ऐसे भी आयोजन समिति विवाद मे फंसा हुआ हैं. दूसरी ओर अखबार में नपा अध्यक्ष अपना फोटो छपवा कर खुब प्रचार कर रहे। आयोजन में दूसरे दिन पार्षद द्वारा मंच में डांस करने का विवाद से लेकर अतिथियों का प्रेाटोकाॅल का उल्लंघन आयोजन समिति पर लगा है. लेकिन आयोजन समिति किसी प्रकार अपने आप को सुधार करने बजाय इस ऐतिहासिक महोत्सव को राजनीति मंच बना कर प्रचार प्रसार कर रहा है।

आयोजन के लिए बजट का रोना रो रहे अध्यक्ष के लिए अपना फोटो अखबारों मे छपवाने के लिए अचानक बजट का व्यवस्थ्या हो जाना अध्यक्ष के लिए सवाल जरूर खड़ा हो गया है. महोत्सव में अपनी राजनीति चमकाने के लिए निजी स्कूलो से दबाव बना कर वसूली करने की बात कहंा तक उचित है यह भी सवाल लोग करने लगे है, इस तरह आयोजन समिति द्वारा शहर में एक महोत्सव का आयोजन करना गौरव की बात होती है पर इस तरह लोगो द्वारा जब आयोजन समिति पर सवाल उठानें लगे तब महोत्सव की गरिमा खत्म हो जाती हैं। आने वाले समय में इस ऐतिहासिक हसदेव लोक महोत्सव का आयोजन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले लोग इस प्रकार से हो रहे विवादो को देखते हुऐ आयोजन समिति से जरूर सवाल करेगा।