सीतापुर मे शिक्षकों ने सीएम को भेट की कामधेनु गाय.

अम्बिकापुर.(एक शिक्षक की कलम से)जिले के सीतापुर विकासखंड में आयोजित अटल विकास यात्रा में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ 5093 ने मुख्यमंत्री का संविलियन के लिए आभार व्यक्त करते हुए आभार व मांग पत्र सौंपा। जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष सुशील मिश्रा के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों को साथ लेकर माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का माल्यार्पण करते हुए आभार व्यक्त किया गया साथ ही संविलियन के पश्चात उत्पन्न विसंगतियों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराते हुए मांग पत्र सौपा।

कामधेनु हर इच्छा पूरा करेगी .

संगठन के जिंला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि संविलियन हमारे लिए एक सपना था जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी ने पूर्ण किया उसी तरह कामधेनु गाय भी माननीय मुख्यमंत्री जी का हर मनोकामना पूर्ण करें इसलिए हमने कामधेनु गाय की प्रतिमा संविलियन के आभार के प्रतीक के रूप में सौंपा है साथ ही संविलियन में रह गई खामियों को दूर करने की मांग की गई है।

शिक्षाकर्मी संघ ने सौंपा यह मांग पत्र

समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से भूतलक्षी प्रभाव से क्रमोन्नति व समयमान वेतन का लाभ प्रदान किया जावें। शिक्षा विभाग के रिक्त पदों की पूर्ति शिक्षक एलबी पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों की पदोन्नति से अविलंब किया जावें। व्याख्याता शिक्षक के वेतन में अंतर के आधार पर सहायक शिक्षक के लिए समानुपातिक वेतन संरचना निर्मित कर वेतनमान का लाभ दिया जावें। संविलियन हेतु वर्ष बंधन को समाप्त करते हुए समस्त पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संवर्ग का संविलियन किया जावें। पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों के लिए अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों में टेट एवं प्रशिक्षण की अनिवार्यता को शिथिल किया जावें।

इस शानदार स्वागत से मुख्यमंत्री खुशी से गदगद हुए। कार्यक्रम में छ.पं ननि शिक्षक संघ 5093 जिला इकाई अम्बिकापुर के साथ सीतापुर- बतौली-मैनपाट की ओर से अमित सिंह , अरविन्द सिंह , प्रदीप रॉय, रामबिहारी गुप्ता, रोहिताश शर्मा, काजेश घोष,राजेश गुप्ता , अनिल तिग्गा , लव गुप्ता , संजय चौबे , सुरित राजवाड़े, नाजिम खान , रमेश याज्ञिक,जवाहर खलखो ,रणबीर चौहान, विशाल गुप्ता, अजय वरदान, योयल लकडा, संतोष सिंह ,सेराज खान ,सुनील तिवारी, प्रदीप सोनी ,संतोष गुप्ता, मनोज गुप्ता, निराकार पटेल, हेमचरन पटेल शिवशंकर नामदेव, नन्दकेश्वर, अनीता तिवारी ,रचना सोनी, नीलम सोनी,राकेश पांडेय , लखन राजवाड़े, अमित सोनी, अजय मिश्रा,सविता बरई, हेमंत पैंकरा , आकांक्षा सिंह, सेराज खान, हासन राम चौहान,श्रवण सिदार,सन्तोष गुप्ता , सैराजद्दीन के साथ सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।