विधायक मोतीलाल देवांगन की अनुशंसा पर नवागढ़ विकासखंड अनेक ग्रामों में सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव स्वीकृति ….

 

 जांजगीर-चाम्पा / विधायक मोतीलाल देवांगन की अनुशंसा पर नवागढ़ विकासखंड के अनेक ग्रामों में सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव स्वीकृति हेतु विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है। ग्रामीण विकास संभाग के कार्यपालन अभियंता द्वारा जांजगीर-चाम्पा विधानसभा क्षेत्र के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत घुठिया से अमोरा पहुंच मार्ग लंबाई 3.90 कि.मी., खैरा से महंत तक सड़क निर्माण लंबाई 5.50 कि.मी., सरखों मुख्य मार्ग से ठुठी पारा पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 2.10 कि.मी., बुड़ेना से भैंसमुड़ी सड़क मार्ग निर्माण लंबाई 4.60 कि.मी., किरीत से नवागढ़ पहुंच मार्ग लंबाई 4.60 कि.मी., अमोदा से भैंसदा पहुंच मार्ग लंबाई 3.20 कि.मी., हरदी से हड़हामुहान होते हुए नवापारा तक पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 3.50 कि.मी., कनई से नवापारा तक पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 2.50 कि.मी., नवापारा से दहिदा तक पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 3.20 कि.मी., कोकड़ी नाला सिउड़ से चोरभट्ठी तक पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 3.70 कि.मी., जगमहंत से भैंसमुड़ी तक पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 3.00 कि.मी., ग्राम मरकाडीह से सबरिया डेरा होते हुए मुख्य सड़क निर्माण लंबाई 2.20 कि.मी., ग्राम दर्री नहर से कुटरा तक पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 3.50 कि.मी., बसंतपुर से खोखसा तक सड़क निर्माण लंबाई 2.00 कि.मी. तथा सेंदरी से घुठिया तक सड़क निर्माण लंबाई 2.10 कि.मी. का कार्य वित्तीय वर्ष 2018-19 में स्वीकृति हेतु विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है। उक्त सभी प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने जांजगीर-चाम्पा विधायक मोतीलाल देवांगन ने विभागीय मंत्री श्री अजय चंद्राकर को पत्र लिखा है।