पत्नी ने खुद को लगाई आग बचाने के प्रयास में पति भी झुलसा

अम्बिकापुर

सरगुजा जिले  ग्राम चंदाडांडी में  पति द्वारा चरित्र पर शंका किए जाने से नाराज पत्नी ने अपने ऊपर मिट्टीतेल छिड़क कर कर आग लगा ली। इस दौरान पत्नी बुरी तहर से झुलस गई। पत्नी को जलता देख आग बुझाने पहुंचा पति भी बुरी तरह से झुलस गया। दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। जहा महिला की हालात नाजुकबनी हुई है

जानकारी मुताबिक़ अविभाजित सरगुजा जिले के कोरंधा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत  चंदाडांडी निवासी राजेश नगेशिया अपनी 27 वर्षीय पत्नी बूटइन बाई पर गैरमर्द से संबंध होने का शक करता था। इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। इसी दौरान पति गांव की तरफ से हडिय़ा शराब पीकर घर लौटा और चरित्र संदेह को लेकर पत्नी से विवाद करने लगा। थोड़ी ही देर में उनके बीच मारपीट होने लगी। मारपीट से गुस्साई बूटइन बाई ने घर में रखे मिट्टी शरीर पर छिड़ककर आग लगा ली। पत्नी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पति दौड़ता हुआ आया और आग को बुझाने का प्रयास करने लगा। इससे आग की लपट से पत्नी के साथ वह भी बुरी तरह झुलस गया। हो-हल्ला सुनकर मौके पर पड़ोसी सहित गांव के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद उन्होंने संजीवनी 108 की मदद से देर रात कुसमी स्वास्थ्य केंद्र में दोनों को भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल आग  से जले पति पत्नी का इलाज मेडिकल अस्पताल में जारी है जहां पत्नी की हालात गंभीर बनी हुई है।