मालगाड़ी की दो वैगन आज चांपा यार्ड के पास पलटी कई ट्रेन प्रभावित.. जाने कौन सी ट्रेन है प्रभवित..

जांजगीर चांपा.कोरबा से कोयला भरकर बिलासपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की दो वैगन आज चांपा यार्ड के पास पलट गई। शनिवार की शाम भी मालगाड़ी का 4 पहिया इसी जगह पर पटरी से उतर गया था। लगातार दूसरे दिन हुए इस हादसे से रेल अमला भी सकते में है। मालगाड़ी का यह हादसा अप लाइन में हुआ है। इस वजह से कोरबा की ओर आवागमन करने वाली ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित है। आपकों बता दें कि अभी चांपा में पखवाड़े भर से नॉन इंटर लॉकिंग का काम चल रहा था। इस वजह से कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। इंटर लॉकिंग का काम पूरा करने तथा इन रेल लाइनों में ट्रायल करने के बाद इसमें ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है, लेकिन दो दिन में 2 हादसे से रेल प्रशासन सवालों के घेरे में है। दो दिन में हुए 2 हादसे को लेकर रेल प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधीकृत तौर पर बयान देने तैयार नहीं है।
हावड़ा मुम्बई मार्ग कि पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेन हो रहे हैं प्रभावित,
मंडल रेल प्रबंधक के नेतृृत्व में राहत कार्य जारी!
1      आज दिनांक 03 फरवरी को गाडी संख्या 18237 गेवरा-अमृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस गेवरा से 12 घंटे देरी से रवाना होगी।
2      आज दिनांक 03 फरवरी को गाडी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस कोरबा से 09 घंटे देरी से रवाना होगी तथा कल दिनांक 04 फरवरी को 01 घंटे देरी से रवाना होगी।
3      आज दिनांक 03 फरवरी को गाडी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ विहार एक्सप्रेस को चक्रधरपुर मंडल में नियंत्रित करते हुए चलाई जा रही है।
4      आज दिनांक 03 फरवरी को गाडी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस को चक्रधरपुर मंडल में नियंत्रित करते हुए चलाई जा रही है।
5      आज दिनांक 03 फरवरी को गाडी संख्या 22910 पुरी-बलसाद एक्सप्रेस को पूर्वोत्तर रेलवे से नियंत्रित करते हुए चलाई जा रही है।
6      आज दिनांक 03 फरवरी को गाडी संख्या 68733 गेवरा-बिलासपुर रद््द रहेगी।
7      आज दिनांक 03 फरवरी को गाडी संख्या 58212 बिलासपुर-गेवरा पैसेंजर रद्द रहेगी।
8      आज दिनांक 03 फरवरी को गाडी संख्या 18239 गेवरा-नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को बिलासपुर से रवाना की जाएगी यह गाडी गेवरा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
9      आज दिनांक 03 फरवरी को गाडी संख्या 68746 रायपुर-गेवरा पैसेंजर को बिलासपुर में समाप्त की जाएगी यह गाडी बिलासपुर-गेवरा के मध्य रद्द रहेगी।
10     आज दिनांक 03 फरवरी को गाडी संख्या 68732/68731 बिलासपुर-गेवरा-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
11     आज दिनांक 03 फरवरी को गाडी संख्या 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को झारसुगडा में समाप्त की जाएगी यह गाडी झारसुगडा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
12     आज दिनांक 03 फरवरी को गाडी संख्या 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर को बिलासपुर में समाप्त की जाएगी यह गाडी बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी।
13     आज दिनांक 03 फरवरी को गाडी संख्या 58213 टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
14     आज दिनांक 03 फरवरी को गाडी संख्या 68737/68736 रायगढ-बिलासपुर-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।