सैनिक स्कूल मेडिकल काॅलेज खोलने की दिशा में किसी भी तरह से बाधक नहीं है : कलेक्टर ऋतु सैन

COLLECTOR RITU SEN IN SANIK SCHOOL 12
COLLECTOR RITU SEN IN SANIK SCHOOL 12

अम्बिकापुर 31 मई 2014

  • कलेक्टर ने लिया सैनिक स्कूल भवन का जायजा
  • निर्धारित समय पर प्रारंभ होगा मेडिकल काॅलेज

 

कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने आज सुबह कन्या शिक्षा परिसर के समीप स्थित वर्तमान सैनिक स्कूल भवन का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने सैनिक स्कूल के प्राचार्य कैप्टन श्री रामबाबू के साथ वर्तमान स्थिति का जायजा लेते हुए नए भवन में शिफ्टिंग की कार्यवाही व तैयारी पर चर्चा की। कलेक्टर ने शुक्रवार को मेण्ड्राकला स्थित नए सैनिक भवन का जायजा लेकर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने 10 जून तक एकेडमिक ब्लाॅक, हाॅस्टल एवं मेस को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि शिफ्टिंग की कार्यवाही और मेडिकल काॅलेज खोलने की प्रक्रिया समानांतर चलेगी। सैनिक स्कूल मेडिकल काॅलेज खोलने की दिशा में किसी भी तरह से बाधक नहीं है और काॅलेज अपने निर्धारित समय 1 सितम्बर से प्रारंभ होगी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान तैयारी के संबंध में विस्तार से चर्चा की और सैनिक स्कूल प्रबंधकों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।