बेकरी चलाकर बेटियां राष्ट्रपति पुरूस्कार पा रहीं है ये ही तो विकास है!.. डां रमन…

जशपुर सीएम डॉक्टर रमन सिंह विकास यात्रा के तहत जिले के दुलदुला पहुँचे हुए है,जहाँ आमसभा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने jee advance में 337 रैंक लाने वाले फरसाबहार के युगराज पैंकरा को iit मुम्बई में प्रवेश योग्य रैंक ले आने पर बधाई देते हुए..युगराज पैकरा के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी…

दुलदुला आमसभा में माननीय मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा की गांव की सड़के बनी है,कृषि के सेक्टर में जिले ने नया इतिहास रचा है..हमारी बहने स्व सहायता समूह का हिस्सा बनकर आत्मनिर्भर बन रही है..स्वयं के रोजगार संचालित कर रही है, महिलाएं ऑटो चला रही हैं, जय बिहान के नाम से पूरे जशपुर को एकत्रित कर दिया है.. बेकरी चलाकर जशपुर की बेटियां राष्ट्रपति पुरस्कार पा रही हैं, यही तो विकास है..

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा की हमारी बहनो के पास जब मोबाईल फोन आ जायेगा तो दुलदुला से सीधे मुख्य मंत्री को फोन लगाकर बात करेंगी, यह सब तकनीकी विकास ही है…जशपुर का एक भी घर अंधेरे में नहीं रहेगा,आने वाले 5 महीने में सभी के घरों में होगा बिजली कनेक्शन,जशपुर के लोगों ने जो भरोसा किया है वह कभी टूटने नहीं दूंगा,स्काई योजना के तहत 6 हज़ार किलोमीटर का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है,
विकास यात्रा आप सभी कब आशीर्वाद से विश्वास यात्रा बन गया है,बीते 15 सालों में जशपुर में अद्भुत परिवर्तन हुआ है,सरकार आने वाले 5 सालों में और तेजी से विकास करेगी..

दुलदुला आमसभा में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने
100 सीटर स्किल डेवलपमेंट केंद्र तत्काल स्थापित करने की घोषणा की..