जांजगीर चांपा। जिले के नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम तुलसी,कीरित धान खरीदी में फर्जी पंजीयन कर भुगतान होने मामले के बाद अब डभरा ब्लॉक के सीरियागढ़ धान खरीदी में नया मामला सामने आया है यहां धान खरीदी केंद्र में 37 क्विंटल 20 किलो धान खरीदी कर फर्जी पंजीयन करके 93 हजार का भुगतान कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा बजरंग सिदार नाम के किसान को कर दिया गया है । मामले की शिकायत धान खरीदी प्रभारी द्वारा जिले के सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं नोडल अधिकारी को लिखित में की गई थी लेकिन अधिकारी शिकायत के बावजूद मामले को दबा कर रखा । सिरियागढ़ के धान खरीदी केंद्र प्रभारी शशीकांत महंत का कहना है कि कंप्यूटर ऑपरेटर अजीत साहू द्वारा बिना अनुमति के आईडी पासवर्ड खोलकर धान की एंट्री कंप्यूटर में कर किसान के खाते में भुगतान किया गया है। अब जब जिले में धान खरीदी में फर्जी पंजीयन कर धान बेचने का फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ तब जाकर सिरियागढ़ धान खरीदी का भी खुलासा सामने आया । इसी तरह जिले में दर्जनों धान खरीदी केंद्र में मामले सामने आ रहे हैं अगर सही तरीके से अधिकारियों द्वारा खरीदी केंद्र में जाकर डाटा की जांच की जाए तो कई खुलासे और सामने आ सकते हैं। जिले में देखा जा रहा है कि करोड़ों का धान खरीदी में हेरा फेरी हुआ है वही फर्जी पंजीयन कर शासकीय भूमि में धान बेचकर भुगतान लिया गया है। इसकी शिकायत पर जिले के कलेक्टर ने दोषियों पर कार्यवाही करते हुए एफ आई आर कराने की बात कह रही है लेकिन अभी सिर्फ कीरित एवं तुलसी धान खरीदी केंद्र पर जांच हुई है । अब एक नया मामला सिरियागढ़ में सामने आया है फिलहाल वहां के धान खरीदी प्रभारी ने कंप्यूटर ऑपरेटर अजीत साहू को काम से निकाल दिया है। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि ₹93 हजार की रिकवरी किनसे करवाया जाएगा करेगा । इतना बड़ा राशि का भरपाई कौन करेगा अब देखना होगा ,और अधिकारी किन के ऊपर कार्यवाही करती है।
vc_row]