तेलंगाना में बंधक बनाए गए..143 ग्रामीण मजदूरों का मामला..कलेक्टर ने की पहल..

गरियाबंद.. जिले के कुल्हाड़ीघाट गांव के 143 ग्रामीणों को तेलंगाना में बंधक बनाए जाने के मामले में प्रशासन अब हरकत में आया है..कलेक्टर ने टीम गठित कर बंधकों को छुड़ाने के लिए टीम रवाना कर दिया है..

बता दे की जिले के कुल्हाड़ीघाट गांव के 143 ग्रामीण जिनमे महिलाये और बच्चे शामिल है..जो काम की तलाश में राज्य से पलायन करके मजदूर दलालों के साथ तेलंगाना प्रान्त में गए हुए थे..जिसके बाद ग्रामीण बंधकों के परिजनों ने कुछ दिन पूर्व तेलंगाना के पेद्दापली जिले में उन्हें बंधक बनाए जाने की शिकायत कलेक्टर से की थी..

वहीं कलेक्टर श्याम धावड़े ने बंधकों को छुड़ाने के लिए एक टीम गठित कर आज तेलंगाना राज्य के पेद्दापली जिले के लिए रवाना कर दिया है..