Breaking : शराब पकड़ने गये पुलिसकर्मियों पर हमला..मामला दर्ज..6 आरोपी गिरफ्तार!..

बलौदाबाजार..प्रदेश में लगातार शराब बंदी की मांग उठती रही है..लेकिन सरकार ने इस ओर किसी प्रकार का ठोस पहल तो नही किया है..हालांकि सरकार ने एक कमेटी बनाई है..और वह भी अब ठंडे बस्ते में है..वही अवैध शराब पर रोक लगाने पहुँची पुलिस को ही ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है..

दरअसल बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम टुंडरी में आज अत्यधिक मात्रा में महुआ शराब बनाकर बेचे जाने की सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गाँव पहुची थी..और पुलिस अवैध शराब को जप्त करने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी..इसी दौरान आधा दर्जन ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के हमला कर दिया..जिसके बाद पुलिसकर्मियों की सूचना पर थाने से भी बल भेज गया था..और पुलिस ने उन 6 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है..

बता दे कि जिस गांव में यह घटना हुई..वह इलाका आदिवासी बाहुल्य इलाका है..और सरकार ने आदिवासियों के द्वारा बनाया जाने वाला महुआ शराब का एक पैमाना निर्धारित किया है..बावजूद इसके अत्यधिक मात्रा में महुआ शराब बनाकर बेचे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी..