डाक्टरों ने जब गाया..”ससुराल गेंदा फूल”….

चिकित्सकों ने जब गाया गाना, बजी ढेरो तालियां

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मनाया सांस्कृतिक कार्यक्रम

अम्बिकापुर{दीपक सराठे}  

लोगों का उपचार कर उन्हें नया जीवन देने वाले चिकित्सक शायद अपनी जिन्दगी व उनके कुछ पहलुओं से मानों दूर हो चले हैं। ऐसे में चिकित्सकों के द्वारा किसी मंच पर एक चर्चित फिल्म का गाना ससुराल गेंदा फूल का गायन करना किसी अंचभे से कम नहीं, पर ऐसा हुआ। आयोजन था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का। नगर में यह आयोजन एनएचएमएमआई हॉस्पीटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेंद्र परगनिया, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील गोनियाल व डॉ. दीपेश की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में डॉ. पुष्पा सोनी ने ससुराल गेंदा फूल नामक गीत का मधुर गायन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. शिप्रा श्रीवास्तव ने भी संगीत में अपनी प्रस्तुति दी। चिकित्सकों के द्वारा फिल्मों के मधुर गायन पर ढेरो तालिया बरस पड़ी। डॉ. पीके सिन्हा ने भी अपनी आकर्षक प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में न सिर्फ मनोरंजन छिपा था, बल्कि कुछ ज्ञानवर्धक बातें भी चिकित्सकों ने लोगों तक पहुंचाई। आईएमएनए के अध्यक्ष डॉ. एके जायसवाल ने चिकित्सकों से राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत टीवी, एचआईवी व कुष्ठ रोग जैसे संचारी बिमारी से प्रभावित मरीजों की जानकारी शासकीय बेवसाईट पर अनिवार्य रूप से देने की बात कही।

कार्यक्रम में डॉ. एनएच फिरदौसी को शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिये विशेष पदक प्रदान किया गया। इस दौरान डॉ. एनपी शर्मा, डॉ. मंजू शर्मा, डॉ. हबीब, डॉ. परमार, डॉ. अनिल प्रसाद, डॉ. जेके सिंह, डा. शैलेन्द्र गुप्ता ,डॉ. श्रोती असाटी, डॉ. अनुपम मिंज, डॉ. एनके जैन, डॉ. आकाश सिंह, डॉ. डीडी अग्रवाल, डॉ. प्रदीप टोप्पो, डॉ. रोजलिन, डॉ. एलपी सोनी, डॉ. कश्यप सहित काफी संख्या में चिकित्सक गण मौजूद थे।