बदल गई सबाग की फिंज़ा..अधिकारियों का पहुंचा दल…

जनता हुई उत्साहित, एक तरफ भूमिपूजन दूसरी तरफ हुआ उद्घाटन

अम्बिकापुर {दीपक सराठे}

एक समय में नक्सलवाद के साये तले बलरामपुर जिले के तराई इलाका सबाग लोगों की पहुंच से दूर था, परंतु वर्तमान में वहां की फिंज़ा पूरी तरह से बदल चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दौरे के बाद कहें या फिर बलरामपुर का वर्तमान व पूर्व पुलिस महकमें की चैकसी व प्रयास से सबाग अब लोगों की पहुंच से दूर नहीं है। जहां लोग नहीं पहुंच पाते थे, वहां अब लगभग हर रोज अधिकारियों का दल शासन की विभिन्न योजनाओं को वहां तक पहुंचा रहा है। आज सबाग में जन समस्या निवारण शिविर में वहां के रहवासियों ने गजब का उत्साह दिखाया। सबाग सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से भारी संख्या में वहां उपस्थित थे।

अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों में विधायक प्रीतम राम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तिलासाय, संयुक्त कलेक्टर श्री उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन पंकज शुक्ला, एसडीएम श्री शर्मा, सीईओ कुसमी अभिषेक गुप्ता सहित थाना प्रभारी सामरी सौरभ सिंह सबाग पहुंचे हुये थे। जनसमस्या निवारण शिविर में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने न सिर्फ वहां की समस्या सुनी, बल्कि उसकी सुनवाई करते हुये निराकरण भी किया। सीएम डॉ. रमन सिंह के द्वारा ग्राम सबाग के लिये एक सामुदायिक भवन व सोलर वाटर फिल्टर की घोषणा के मद्देनजर जहां एक ओर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया, वहीं सोलर वाटर फिल्टर का भी उद्घाटन किया गया। इस दौरान वहां महतारी जतन योजना के अंतर्गत न सिर्फ गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन कराया गया, बल्कि 50 से अधिक नवजात बच्चों का अनुप्रासन भी कराया गया। अधिकारियों को अपने बीच देख उत्साहित ग्राम सबाग के लोग काफी खुश दिखे। कहा जा सकता है कि झारखण्ड व छत्तीसगढ़ की सीमा क्षेत्र से लगे ग्राम सबाग में अब नये सूरज का उदय होने लगा है।