जम्मू कश्मीर का साक्षरता दल महिला सशक्तिकरण से हुआ प्रभावित

  • महिला सषक्तिकरण से हुए प्रभावित
  • सरगुजा के केन्द्रों का किया अवलोकन

अम्बिकापुर

सरगुजा जिले में साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत उत्क्ष्ठ कार्यों के अवलोकन हेतु जम्मू कष्मीर का साक्षरता दल सरगुजा के दो दिवसीय भ्रमण पर है। इनमें मोहम्मद अशरफ गिलानी, श्री संजीव शर्मा एवं श्री रमेश शर्मा के साथ ही राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के श्री संजय गुहु भी जिले के लोक शिक्षा केन्द्रों का अवलोकन कर रहे हैं। भ्रमण दल द्वारा आज प्रातः जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में सभी विकासखण्ड परियोजना अधिकारियों एवं कार्यक्रम समन्वयकों की बैठक लेकर साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत संचालित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की गई।

दल द्वारा आज आदर्ष लोक शिक्षा केन्द्र लहपटरा एवं कटकोना का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों से साक्षरता, आर्थिक गतिविधियों के संचालन, ईंट निर्माण, उचित मूल्य दुकान संचालन, मध्यान्ह भोजन संचालन, गाय पालन, मत्स्य पालन, वर्मीकम्पोस्ट निर्माण आदि के संबंध में पूछताछ की। अवलोकन के दौरान कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन के मार्गदर्षन में सरगुजा जिले में हुए महिला सषक्तिकरण से वे बेहद प्रभावित हुए। दल द्वारा शिक्षा प्राप्ति, नशापान से मुक्ति और स्वच्छता के लिए शौचालयों के नियमित उपयोग पर महिलाओं की प्रतिबद्धता की उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना की।

अवलोकन दल द्वारा रामगढ़ एवं झिरमिटी ग्राम का अवलोकन भी किया गया। दल द्वारा महापरीक्षा अभियान में सफल षिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी श्री के.पी.दींिक्षत, सहायक परियोजना अधिकारी श्री गिरीष गुप्ता , बीपीओ श्री अरविद गुप्ता सहित साक्षरता अमले के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।