आपके फोन की प्राइवेसी चाइनीज ब्राउजर UC के पास… अब करें स्वदेशी ब्राउजर ME का इस्तेमाल

एंड्रॉइड यूजर्स के स्मार्टफोन में कई ऐप्स इन्स्टॉल होते हैं। इनमें यूटिलिटी, गेम्स, सोशल और कई अन्य तरह के ऐप्स शामिल होते हैं। इन्हीं में कई ऐसे ऐप्स भी होते हैं जिन्हें ओपन करने के लिए कई परमीशन देने होते हैं। यूजर्स इस बात को भी नहीं पढ़ते कि वे ऐप को कौन-कौन सी परमीशन दे रहे हैं। इन परमीशन में गूगल अकाउंट की डिटेल भी शामिल होती है। यानी यूजर ना चाहकर भी अपने गूगल अकाउंट से जुड़ी डिटेल ऐप्स को दे देते हैं।

डिटेल लीक होने का होता है खतरा..

  • गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप्स भी हैं, जो पूरी तरह सिक्योर नहीं हैं। इनमें ज्यादातर चीनी ऐप्स हैं।
  • इन दिनों कई यूजर्स अपने फोन में UC ब्राउजर का यूज करते हैं, जो चीनी ब्राउजर है।
  • UC ब्राउजर पर फास्ट डाउनलोडिंग स्पीड मिलती है। जिसके चलते इसे कई यूजर्स इन्स्टॉल कर लेते हैं।
  • ये यूजर को डिफॉल्ट ब्राउजर करने का मैसेज भी देता है। हालांकि, इसमें यूजर की रिस्क होती है।
  • कई टेक ऐक्सपर्ट का मानना है कि फोन में डिफॉल्ट गूगल क्रोम ब्राउजर का ही यूज करना चाहिए।
  • कई बार यूजर कुछ ऐसे ऐप्स यूज करता है जिससे गूगल अकाउंट का डाटा लीक होने का खतरा हो जाता है।
  • ठीक इसी तरह कई दूसरे ऐप्स से यूजर के गूगल अकाउंट की डिटेल लीक हो सकती है।

इसलिए हम आपको एक ऐसे ब्राउजर के बारे में बताने जा रहे है जो भारत में ही बना है और यह ब्राउजर पूरी तरह सुरक्षित है.. इसे अपने मोबाईल पर यूज करने पर आपके गूगल एकाउंट की प्राइवेसी लीक नहीं होती.. भरत में बने इस ब्राउजर का नाम है “me” इसे डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.. और पाए एक सुरक्षित स्वदेशी ब्राउजर… https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mebrowser.webapp