असर फटाफट : मीडिया में खबर के बाद सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग… रात से ही वार्ड में लगाया कैम्प.. फटाफट न्यूज़ का खबर पर संज्ञान लेने के बाद वार्ड में आज स्वास्थ्य मन्त्री टीएस बाबा मिलेंगे डायरिया पीड़ितों से.. स्वास्थ्य सुविधाओं का लेंगे जायजा..


जांजगीर चाम्पा।  जिले के वार्ड नंबर 2  दर्री पारा में  लगातार हप्ते भर से लोग डायरिया से पीड़ित है। खबर जब मीडिया को हुई तब जिला प्रसाशन हरकत में आया। आज जिले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा भी है।  डायरिया से पीड़ित लोगों की समस्या को देखते हुए  स्वास्थ्य मंत्री दर्रीपर वार्ड 2 में जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकत कर हालचाल जानेंगे।  मीडिया में खबर आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। कल रात से ही वार्ड में कैैंप लगाया गया है। आप को बता दे कि  जांजगीर चांपा जिले  के नैला दर्रीपारा वार्ड नंबर 2 में डायरिया फैलने से एक बुजुर्ग की मौत हो गया है. तो वही 20 से ज्यादा लोग डायरिया से प्रभावित है। पिडित लोगो को जिला चिकित्यालय मे भर्ती कराया गया है।  प्रभावितो में महिला, बच्चे बुजुर्ग शामिल है। डायरिया फैलने का कारण नगर पालिका द्वारा सप्लाई दुषित पानी को पीने से बताया जा रहा हैं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक वार्ड में स्वास्थय कैंप नही लगाया गया हैं जिससे वार्डवासी आक्रोशित है। मृतक व्यक्ति को नाम रामभरोस सुर्यवंशी जो जिला चिकित्सालय मे भर्ती था जिसका आज मौत हो गया है। लगातार एक हप्ते से नैला के वार्ड नंबर 2 मे डायरिया से लोग बीमार हो रहे है . लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस ओर जरा भी गंभीर न