जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर सम्पन्न

उदयपुर (क्रान्ति रावत) जनपद अंतर्गत ग्राम सायर में शुक्रवार को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वनांचल क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी मांग और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जनपद के कर्मचारियों द्वारा सभी आवेदनों का पंजीयन कर निराकरण हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया। शिविर में कुल 142 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 115 मांग और 27 शिकायत के आवेदन शामिल है। प्राप्त आवेदनों में से 52 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया जबकि 90 आवेदन लंबित है। शिविर में उपस्थित अतिथियों द्वारा तीन दिव्यांगों ग्राम भकुरमा के करमिला एवं सोमारी तथा ग्राम कुमडेवा के राम प्रसाद को ट्रायसायकिल प्रदान किया गया तथा उज्जवला योजना के तहत पांच हितग्राहियों को रसोई गैस सिलेन्डर चुल्हा प्रदान किया गया। कृषि एवं उद्यान विभाग के द्वारा विभिन्न मौसमी फसलों के बीज भी वितरित किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया। शिविर में जनपद अध्यक्ष राजनाथ सिंह, उपाध्यक्ष राजीव सिंह, सरपंच कृतिका सिंह, उप सरपंच विनोद हर्ष आदि जनप्रतिनिधियों सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नान साय मिंज के द्वारा किया गया। षिविर को सफल बनाने ग्राम पंचायत सायर के सचिव षिवकुमार सहित अन्य लोगों का सरीाहनीय योगदान रहा।