कोयला लोड़ पिकअप वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार

अम्बिकापुर

अमेरा खरान से चोरी का कोयला लोड़ कर नगर में खपाने आ रहे पिकअप वाहन को गष्त के दौरान मणिपुर पुलिस ने पकड़ लिया। वाहन में लगभग 10 हजार कीमत का 2 टन कोयला था। पुलिस ने वाहन चालक व सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीती रात गष्त कर रहे मणिपुर पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली की लखनपुर क्षेत्र के अमेरा कोयला खदान से काफी मात्रा में चोरी का कोयला लोड़ कर पिकअप वाहन अम्बिकापुर की ओर जा रहा है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने मेण्ड्रा कला ग्रामीण बैंक के पास लखनपुर क्षेत्र की ओर से आ रहे पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 16 सीई 9155 को रूकवाकर तलाषी ली तो वाहन में लगभग 2 टन कोयला मिला। कोयला के संबंध में पुलिस ने वाहन चालक लखनपुर क्षेत्र के ग्राम चिलबिल निवासी समरत राम राजवाडे पिता सोमार साय से कागजात की मांग की तो वाहन चालक कुछ नहीं दिखा सका। जिस पर पुलिस ने वाहन चालक सहित वाहन में बैठे चिलबिल निवासी अमोल राजवाडे पिता गोविन्द राजवाडे, गणेष पिता घुरन राम राजवाडे को गिरफ्तार कर कोयला लोड़ वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 41(1-4) 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।