मिशन इंद्रधनुष फेस-3 प्रथम चरण माह अप्रैल से प्रारंभ

निकाली गई जागरूकता रैली

अम्बिकापुर

सम्पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम के उद्देश्य से भारत शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार राज्य के 4 जिलों जशपुर, बीजापुर, रायपुर एवं सरगुजा में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम फेस-3 का आयोजन चार चरणों में अप्रैल, मई, जून, जुलाई का आयोजन किया जाना है, जिसके प्रथम चरण में 7, 9, 11, 13, 16, 18 एवं 20 अप्रैल को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के त छूटे हुये बच्चे, जिन्हें टीका नहीं लगाया गया अथवा टीका लगाना छूट गया हो, उन्हें जिला सरगुजा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सत्र आयोजित कर पूर्ण टीकाकरण कराया जाना है। यह सत्र नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल एवं चिन्हांकित वार्ड, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे, जिसकी विस्तृत जानकारी संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से प्राप्त की जा सकती है।

कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन के निर्देशानुसार जिला डीटीएफआई टीम की भी बैठक गत 29 मार्च को आयोजित की गई थी, जिसमें कार्यक्रम के सफल आयोजन करने के साथ ही आवश्यक दवाईयां, टीका सामग्री, मॉनीटरिंग एवं कार्य समीक्षा के निर्देश दिये गये। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय से मिशन इंद्रधनुष जागरूकता रैली नर्सिंग कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं द्वारा आयोजन किया गया था। रैली को डॉ. एनके पांडेय, डॉ. जेके रेलवानी, डॉ. शैलेंद्र गुप्ता, डॉ. प्रवीण, खुंटिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शहर के मुख्य मार्गों से होते हुये  समापन जिला चिकित्सालय में पुनरू किया गया। मिशन इंद्रधनुष फेस-3 कार्यक्रम अंतर्गत 1350 सत्रों की स्वीकृति राज्य शासन द्वारा दी गई है। पूर्ण टीकाकरण पिछले वर्ष इंद्रधनुष कार्यक्रम में सरगुजा जिले का 68 प्रतिशत एवं राज्य का 97 प्रतिशत रहा था। साथ ही इस वर्ष पूर्ण टीकाकरण 100 प्रतिशत करने के लिये छूटे हुये बच्चों को हेड काउंट के माध्यम से ढूंढ-ढूंढकर उनका ड्यूलिस्ट बनाया गया है एवं माईक्रो प्लानिंग की गई है। टीकाकरण सत्रों में आवश्यक सामग्री का भंडारण एवं वितरण, प्रचार-प्रसार सामग्री भी दे दी गई है, जिससे कार्यक्रम का उद्देश्य पूरा हो सके।