राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन : कलेक्टर ने ली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक.. कोरोना संक्रमण से निपटने सतर्कता जरुरी

बेमेतरा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कल गुरुवार को कलेक्टर शिव अनंत तायल, जिला बेमेतरा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति तथा विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा तथा कोविड-19 की समीक्षा व आवश्यक तैयारी के लिए बैठक आयोजित किया गया, बैठक में डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,डाॅ. एस के शर्मा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डाॅ. वंदना भेले जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला सर्विलेंस अधिकारी कोविड-19 जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, समस्त नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, आर.एम.एन.सी.एच सलाहकार, स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहे।
           

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान कोविड-19 की आवश्यक तैयारी के साथ-साथ नान कोविड एक्टीविटी जैसे संस्थागत प्रसव, टीकाकरण की समीक्षा की गयी। कलेक्टर के निर्देशानुसार कोविड से संक्रमित प्रकरणों का प्रबंधन एवं देखभाल जिला बेमेतरा में विकसित किये गए कोविड केयर सेन्टर में ही किया जायेगा, एवं आवश्यकता पडने पर हाईरिस्क प्रकरणों को उच्च संस्था में रिफर किया जायेगा। बेमेतरा जिले में जिला प्रशासन के माध्यम से आई हाॅस्पिटल, लाईवलीहूड काॅलेज, शासकीय पी.जी.काॅलेज, एग्रीकल्चर काॅलेज को कोविड केयर सेन्टर के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें कुल बिस्तर की कुल संख्या 550 है। इसके अतिरिक्त मातृ एवं शिशु अस्पताल बेमेतरा को 100 बिस्तर एक्सक्लूजिव कोविड ट्रीटमेन्ट हाॅस्पिटल के रूप में विकसित किया गया है।
           

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एस. के. शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई की कोविड प्रकरणों की जांच हेतु जिला चिकित्सालय बेमेतरा में एन्टीजन टेस्टिंग सेन्टर (एटीसी) प्रारंभ किया गया है, जिसके द्वारा 30 मिनट में कोविड की रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है। एटीसी कीट विकासखण्ड स्तर पर भी वितरित की गई है, जिससे समस्त विकासखण्डों में भी कोविड प्रकरणों की जांच की जा सकती हैं। कलेक्टर द्वारा आम जनता से अपील की गई की कोविड से बचाव हेतु अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले, भीड़ वाले जगहो में जाने से बचे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, फेस कवर या मास्क का उपयोग करें, साबून से हाथ धोने जैसे आदतों को अपनायंे।