जाने क्यो हो रहा शहर मे धरना, प्रदर्शन, घेराव….प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जांजगीर आने पहले ….जिला प्रशासन अलर्ट …

 

– प्रधानमंत्री के आगमन पर जिला प्रशासन के चुनौती कम नही सुरक्षा व्यवस्था…
जांजगीर चांपा। भारत के प्रधानमंत्री का आगमन जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउंड में 22 सितंबर को होने जा रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री के आने से पहले शहर मे विभिन्न संगठनो व पार्टी के लोग धरना प्रदर्शन,पुतला दहन,घेराव कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जिला प्रशासन कोई चुक नही करना चाहता। लेकिन महज कार्यक्रम तिथि से 10 पहले शहर मे प्रदर्शन,धरना, घेराव जिला प्रशासन के सिर दर्द बना हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाये तो प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए दिल्ली से इंटलिजेंस की टीम शहर के चारो ओर नजर रखे हुई हैं, शहर की हर गतिविधि की रिपोर्ट पीएमओ को किया जा रहा है। वही आये दिन शहर में इस तरह धरना प्रदर्शन से जिला प्रशासन भी मुश्किल मे है। कुछ दिन पहले ही जिला कांगे्र्रस कमेटी ने पट्रोल व डीजल की कीमत बढने के कारण प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया था। आज युवा कांग्रेस ने फिर से रोजगार कार्यलय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया । प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी में जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए कोई कसर नही छोड़ रहे है। वही प्रधानमंत्री की सुरक्षा मे विशेष तरह की इंतेजाम होते है। इसके पहले भी प्रधानमंत्री के छ.ग. प्रवास में कई प्रकार की धमकी प्रधानमंत्री को मिली है। इस लिए जिला प्रशासन हर एक कदम फुंक-फंुक कर उठा रहीे है। पुलिस गाउंड सभा स्थल पुलिस छावनी के रूप मे तब्दील हो गया है। हर आने जाने वालो की पुछतांछ हो रही है। वही मंच स्थल पर विशेष सुरक्षा के जवान की देख रेख पर तैयार किया जा रहा है। आज छ.ग. के लेाक निर्माण मंत्री राजेश मूणत आला अधिकारीयो सहित सुरक्षा के अधिकारी के साथ सभा स्थल का मुआयना कर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिये है।