मैं बेरोजगार हॅू अभियान की शुरूवात … जिला रोजगार कार्यालय घेरने निकले युकांईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ….

जांजगीर-चांपा। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और बेरोजगारों से किये गये राज्य की डॉ. रमन सिंह नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में आज जिला युवा कांग्रेस द्वारा प्रिंस शर्मा के संयोजकत्व में स्थानीय कचहरी चौक में प्रदेश युंका प्रभारी संदीप वाल्मीकी, कार्यवाहक प्रदेश युंका अध्यक्ष महेन्द्र गंगोत्री जिला युंका प्रभारी संदीप अग्रवाल, वरिष्ठ इंका नेता दिनेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि इंजी. रवि पाण्डेय, उपाध्यक्ष रमेश पैगवार, प्रवक्ता रफीक सिद्धिकी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विवेक सिंह सिसोदिया, की विशेष उपस्थिति में मैं बेरोजगार हॅू अभियान की शुरूवात करते हुये सैकड़ों बेरोजगारों से फार्म भरवाया गया है, तदुपरांत जिले भर से आये युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कचहरी चौक से पैदल मार्च करते हुये जिला रोजगार कार्यालय घेराव के लिए कूच करते हुये बीच रास्ते में भारी संख्या में उपस्थित पुलिस बल द्वारा बीडीएम बालोद्यान के पास भारी हंगामें के बीच रोका गया तथा उन्हें गिरफ्तार कर उद्यान में अस्थायी जेल बनाकर रखा गया, जहां मुचलके पर सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया। इस दौरान उपस्थित युंका पदाधिकारियों ने प्रदेश भाजपा सरकार की निंदा करते हुये कहा कि विगत 15 वर्षों में अपने झूठे वादे से प्रदेश के पंजीकृत व अपंजीकृत 50 लाख बेरोजगारों को छला गया है, जिसे युवा बेरोजगार साथी अब जान चुके है। एक तरफ राज्य की सरकार विकास के खोखले दावे कर रही है,वहीं प्रदेश के युवा वर्ग दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे है। प्रधानमंत्री द्वारा चुनाव से पूर्व प्रतिवर्ष 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वायदा किया था, किन्तु उनकी कथनी और करनी को जनता जा चुकी है। आने वाले चुनाव में युवा बेरोजगार सत्ता बदलकर अपने आक्रोश का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ऋषि शर्मा, हीरा उपाध्याय, परमेश्वर निर्मले, भोलू यादव, राकेश कहरा, पवन कश्यप, गौरव सिंह, प्रतीक सिंह, हर्षवर्धन सिंह, लाला जायसवाल, कुशल कश्यप, गोविन्द खरसन, संतोष दुबे, राजकुमार मिश्रा, ईश्वर दुबे, पंकज शुक्ला, गुड्डू पठान, भुरू कहरा, शाहरूख खान, बलवीर सिंह ढिल्लों, विनोद यादव, पुरूषोत्तम पटेल, दिलीप कश्यप, लक्ष्मण कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कांगे्रस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।