प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रवास की तैयारी….हेलीकाप्टर से कार्यक्रम का जायजा लेने लोक निर्माण मंत्री  राजेश मूणत जांजगीर पहुचें……

????????????????????????????????????

जांजगीर-चांपा/ देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के प्रवास की तैयारी की समीक्षा एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण आज लोक निर्माण मंत्री  राजेश मूणत ने किया। उन्होंने स्थानीय सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले एवं प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अजय सिंह सहित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशानुसार सुरक्षा मापदण्डों का पालन करने को कहा। कार्यक्रम स्थल पर आमजनों की सुरक्षा, पेयजल, आवागमन एवं परिवहन व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देशित किया गया। निरीक्षण पश्चात लोक निर्माण मंत्री  मूणत ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री प्रवास के तैयारी की समीक्षा किया एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर श्री बनसोड़ एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल ने तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।  उल्लेखनीय है कि 22 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जिला मुख्यालय प्रवास प्रस्तावित है। निरीक्षण एवं बैठक में के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के एडीजी इंटेलिजेन्श  अशोक जुनेजा, लोक निर्माण सचिव  सुबोध सिंह, जनसंपर्क आयुक्त राजेश सुकुमार टोप्पो, कमिश्नर  टीसी महावर, पुलिस आईजी प्रदीप गुप्ता, सहित संभाग के सभी जिलो के कलेक्टर्स उपस्थित थे।